Vice President oath: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन को दिलाई 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ, समारोह में जगदीप धनखड़ भी दिखे

सी.पी. राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
CP Radhakrishnan oath: देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को सीपी राधाकृष्णन को 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में हुआ, जहां कई केंद्रीय मंत्री, सांसद और खास मेहमान मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने नए उपराष्ट्रपति को बधाई और आगे की जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। शपथ समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी इस्तीफा देने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए। धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन अप्रत्याशित रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
#WATCH | C.P. Radhakrishnan takes oath as the 15th Vice President of India. President Droupadi Murmu administers the Oath of Office to him.
— ANI (@ANI) September 12, 2025
(Video Source: DD) pic.twitter.com/I91ezMHd2w
152 मतों से दर्ज की जीत
सी.पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुधर्शन रेड्डी को हराकर बड़ी जीत हासिल की। उन्हें कुल 452 प्रथम वरीयता मत मिले, जबकि रेड्डी को 300 वोट मिले। इस तरह राधाकृष्णन को 152 वोटों से विजय मिली।
President Droupadi Murmu administers the Oath of Office to Vice President-elect C.P. Radhakrishnan.
— ANI (@ANI) September 12, 2025
(Pic Source: DD) pic.twitter.com/jO964aMt3t
98.2 प्रतिशत सांसदों ने किया मतदान
चुनाव अधिकारी पी.सी. मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 767 सांसदों ने मतदान किया, जो कुल संख्या का 98.2 प्रतिशत है। इसमें से 752 वोट वैध रहे, जबकि 15 अमान्य घोषित किए गए। 14 सांसदों ने मतदान नहीं किया।

ओडिशा के सीएम दिल्ली पहुंचे
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी सीपी राधाकृष्णन के भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली पहुंचे। वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
#WATCH | Odisha CM Mohan Charan Majhi reached Delhi ahead of the oath-taking ceremony of CP Radhakrishnan as the Vice President of India, which is scheduled to be held on 12 September. (11.09) pic.twitter.com/Ussrzj3Fkv
— ANI (@ANI) September 11, 2025
सुधर्शन रेड्डी ने स्वीकार किया परिणाम
विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुधर्शन रेड्डी ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें लोकतंत्र की ताकत पर पूरा विश्वास है। उन्होंने साफ किया कि परिणाम चाहे जो हो, लेकिन उनके आदर्शों की लड़ाई और मजबूती से जारी रहेगी।
महाराष्ट्र को मिला नया कार्यवाहक राज्यपाल
राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने के बाद गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, "महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से सी.पी. राधाकृष्णन के इस्तीफा देने के बाद, राष्ट्रपति ने आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।"
