Vice President oath: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन को दिलाई 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ, समारोह में जगदीप धनखड़ भी दिखे

cp radhakrishnan 15th vice president of india
X

सी.पी. राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार (12 सितंबर) को सीपी राधाकृष्णन को 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे।

CP Radhakrishnan oath: देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को सीपी राधाकृष्णन को 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में हुआ, जहां कई केंद्रीय मंत्री, सांसद और खास मेहमान मौजूद रहे।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने नए उपराष्ट्रपति को बधाई और आगे की जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। शपथ समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी इस्तीफा देने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए। धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन अप्रत्याशित रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

152 मतों से दर्ज की जीत

सी.पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुधर्शन रेड्डी को हराकर बड़ी जीत हासिल की। उन्हें कुल 452 प्रथम वरीयता मत मिले, जबकि रेड्डी को 300 वोट मिले। इस तरह राधाकृष्णन को 152 वोटों से विजय मिली।

98.2 प्रतिशत सांसदों ने किया मतदान

चुनाव अधिकारी पी.सी. मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 767 सांसदों ने मतदान किया, जो कुल संख्या का 98.2 प्रतिशत है। इसमें से 752 वोट वैध रहे, जबकि 15 अमान्य घोषित किए गए। 14 सांसदों ने मतदान नहीं किया।


ओडिशा के सीएम दिल्ली पहुंचे

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी सीपी राधाकृष्णन के भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली पहुंचे। वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

सुधर्शन रेड्डी ने स्वीकार किया परिणाम

विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुधर्शन रेड्डी ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें लोकतंत्र की ताकत पर पूरा विश्वास है। उन्होंने साफ किया कि परिणाम चाहे जो हो, लेकिन उनके आदर्शों की लड़ाई और मजबूती से जारी रहेगी।

महाराष्ट्र को मिला नया कार्यवाहक राज्यपाल

राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने के बाद गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, "महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से सी.पी. राधाकृष्णन के इस्तीफा देने के बाद, राष्ट्रपति ने आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story