Covid-19 Update: भारत में बढ़ा कोरोना, गुजरात, UP, हरियाणा सहित इन राज्यों में मिले नए मरीज, अब 312 एक्टिव केस

Covid-19 Update: चीन, थाईलैंड, पाकिस्तान और सिंगापुर के बाद अब भारत में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार (23 मई) को गुजरात के अहमदाबाद में 20 कोरोना पॉजिटिव मिले। बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोरोना की चपेट में आया। उत्तर प्रदेश में 4 और हरियाणा में 5 नए मरीज मिले हैं। नए संक्रमितों को मिलाकर देश में कोरोना के 312 एक्टिव केस हो गए हैं। अब तक 2 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली सरकार ने बढ़ते मरीजों को देखते हुए कोविड-19 को लेकर एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने सभी अस्पतालों को कहा-वे बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की पूरी व्यवस्था रखें। सरकार ने दिल्ली के सभी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि हर पॉजिटिव कोविड सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजा जाए। सभी संस्थानों को अपनी रिपोर्ट दिल्ली हेल्थ डेटा पोर्टल पर डेली अपलोड करनी होगी।
जानिए कहां कितने मरीज
केरल में सबसे ज्यादा 95 कोरोना मरीज मिले हैं। तमिलनाडु 66 और महाराष्ट्र में 56 पॉजिटिव मिले हैं। गुजरात में अब तक 40 मरीज मिले चुके हैं। 33 एक्टिव हैं। दिल्ली में 23 केस मिले हैं। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में 4 नए मरीज सामने आए। तीन को आइसोलेशन में रखा है। हरियाणा में 5 मरीज मिले हैं। सिक्किम 1, राजस्थान 2, पश्चिम बंगाल 1, कर्नाटक 16 और पुडुचेरी में 10 लोग कोविड की चपेट में आए हैं। सभी मरीजों की कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
नए वैरिएंट JN.1 ने बढ़ाई चिंता
संक्रमण के लिए इस बार ओमिक्रोन के नए वैरिएंट JN.1 और उसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है जिससे लगे कि ये नए वैरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक या तेजी से फैलने वाले हैं।
इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
हल्का बुखार या गले में खराश है तो नजरअंदाज न करें। नाक बंद हो होने और बहने की समस्या से परेशान हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें। सिर, बदन और शरीर में दर्द है तो डॉक्टर को दिखाएं। थकान महसूस होना। सूखी खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो तुरंत अस्पताल जाएं। एक्सपर्ट डॉक्टरों का कहना है कि भीड़भाड़ वाली जगहों, अस्पतालों, और सार्वजनिक परिवहन में मास्क जरूर लगाएं। साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोना या सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करना संक्रमण से बचा सकता है।
