'अच्छे दिन की बात डरावना सपना': खड़गे का केंद्र पर हमला, 11 साल की 'मोदी सरकार' पर उठाए 7 बड़े सवाल, देखिए 'X' पोस्ट

खड़गे का केंद्र पर हमला, 11 साल की मोदी सरकार पर उठाए 7 बड़े सवाल, देखिए X पोस्ट
X
Mallikarjun Kharge 7 Questions: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। खड़गे ने सोमवार (26 मई) को 11 साल की मोदी सरकार के कामकाज पर 7 सवाल खड़े किए।

Mallikarjun Kharge 7 Questions: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। खड़गे ने सोमवार (26 मई) को 'मोदी सरकार' पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया। 2014 में किए गए चुनावी वादों को याद दिलाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा-11 साल बाद आज देश की स्थिति डरावनी होती जा रही है। अच्छे दिन का वादा डरावना सपना बनकर रह गया है। खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पोस्ट कर सरकार के कामकाज पर 7 सवाल खड़े किए।

अच्छे दिन की बात डरावने सपने की तरह
खड़गे ने कहा-11 साल में मोदी सरकार ने देश की ऐसी दुर्दशा की कि 'अच्छे दिन' की बात अब एक 'डरावने सपने' की तरह साबित हुई। 140 करोड़ जनता का हर तबका परेशान है। खड़गे ने युवा, किसान, महिलाओं, अर्थव्यवस्था और विदेश नीति का भी जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। खड़गे ने कहा-मोदी सरकार ने देश को तबाह कर दिया युवाओं से दो करोड़ नौकरियां सालाना का वादा किया था, लेकिन करोड़ों नौकरियां गायब हो गईं।

खड़गे के सरकार से सवाल

  • बेरोजगारी: युवाओं से हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया, लेकिन हकीकत में करोड़ों नौकरियां खत्म हो गईं।
  • किसान: किसानों की आय दोगुनी करने की बात हुई, लेकिन न आय हुई दोगुनी, ऊपर से खाने पड़ी रबर बुलेट।
  • महिलाएं: आरक्षण पर शर्तें लागू, सुरक्षा तार-तार
  • वंचित वर्ग: एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार बढ़े। उनकी हिस्सेदारी लगातार घटती गई।
  • अर्थव्यवस्था: महंगाई की पराकाष्ठा, बेरोजगारी की बाढ़, Consumption ठप्प, Make In India रहा Flop और असमानता चरम पर है।
  • विदेश नीति: ‘विश्वगुरु’ बनने का दावा था। बिगाड़े हर देश से सम्बन्ध।
  • लोकतंत्र: सभी स्तंभों पर आरएसएस का प्रभाव बढ़ा है। ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ है। संस्थानों की स्वायत्तता दी उजाड़।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story