शशि थरूर का PAK पर प्रहार: कोलंबिया में बोले-हम डरकर नहीं रहेंगे, महात्मा गांधी ने हमें खुद की रक्षा करना सिखाया

कोलंबिया में बोले-हम डरकर नहीं रहेंगे, महात्मा गांधी ने हमें खुद की रक्षा करना सिखाया
X
Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर का शिष्टमंडल कोलंबिया के बोगोटा में है। थरूर ने कहा-महात्मा गांधी ने हमें अपनी रक्षा करने और भय से मुक्ति का महत्व सिखाया। हम स्वतंत्र रहेंगे और हम भय में नहीं रहेंगे।

Shashi Tharoor: भारत के 59 सांसदों का 7 डेलिगेशन विदेशों में पाकिस्तान में पल रहे आतंक की पोल खोल रहा है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर का शिष्टमंडल कोलंबिया के बोगोटा में है। शनिवार (31 मई) को शशि थरूर की टीम की कोलंबियाई नेशनल कांग्रेस में सदन प्रतिनिधि और सीनेट के दूसरे आयोग के सदस्य के साथ बैठक हुई। बैठक में शशि थरूर ने कहा-हमें गर्व है कि हम महात्मा गांधी की भूमि से हैं। थरूर ने कहा-उन्होंने (महात्मा गांधी) ने हमें अहिंसा और शांति का महत्व सिखाया। उन्होंने हमारा स्वतंत्रता के संघर्ष में भी नेतृत्व किया। उन्होंने हमें अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करने और भय से मुक्ति का महत्व सिखाया। हम स्वतंत्र रहेंगे और हम भय में नहीं रहेंगे।

हम विकास और प्रगति के सफर पर साथ बढ़ेंगे
शशि थरूर ने कहा-हम ब्रिक्स के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देते हैं। हम ग्लोबल साउथ - विकासशील दुनिया के देशों के विकास से भी जुड़े हैं। कोलंबिया और भारत दोनों ही ग्लोबल साउथ के सदस्य हैं। जहां तक ​​भारत का सवाल है, जिसने हाल ही में ग्लोबल साउथ की अध्यक्षता की है, हम विकास और प्रगति के साहसिक सफर पर एक साथ आगे बढ़ना चाहेंगे।

महात्मा गांधी को अर्पित की पुष्पांजलि
शशि थरूर की टीम ने इससे पहले तादेओ लोज़ानो विश्वविद्यालय का दौरा किया। बोगोटा में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। शशि थरूर ने कहा-हमने विदेश मंत्रालय से मुलाकात की। वरिष्ठ उप मंत्री ने हमारी अगवानी की। हमारे पास कुछ अच्छी खबरें थीं। उन्होंने अपना वह बयान वापस ले लिया है जिससे हमें पहले निराशा हुई थी और वे हमारे रुख के प्रति दृढ़ समर्थन और हमारी स्थिति को समझने का बयान जारी करेंगे। अंत में हम यहां मुख्य विश्वविद्यालय के परिसर में महात्मा गांधी की इस खूबसूरत प्रतिमा के सामने हैं।

कोलंबिया ने PAK के प्रति संवेदना वाला बयान लिया वापस
इधर भारत की कोलंबिया में बड़ी कूटनीतिक जीत हुई है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान के प्रति संवेदना जताने वाले बयान को कोलंबिया ने वापस ले लिया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कोलंबिया के संवेदना वाले बयान पर 'निराशा' जाहिर की थी। थरूर के बयान के बाद कोलंबिया ने पाकिस्तान के प्रति संवेदना जताने वाले बयान को वापस लिया है। बता दें कि भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर से 9 आतंकी ठिकाने तबाह हुए थे। 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे। कोलंबिया ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान में हुई जानमाल की हानि पर दुख जताया था। पाकिस्तान के प्रति संवेदना जताई थी।

हमें बहुत खुशी
थरूर ने कहा-'कोलंबिया की उप विदेश मंत्री रोजा योलांडा ने जिक्र किया कि पाकिस्तान के प्रति संवेदना जताने वाले बयान को कोलंबिया ने वापस ले लिया है। शशि थरूर ने कहा- हमारे देश पर हमला करने वालों और अपने देश की रक्षा करने वालों के बीच कोई समानता नहीं है। कोलंबिया के पिछले बयान से हमारी एकमात्र निराशा यह थी कि ऐसा लगता है कि इसमें इस अंतर को नजरअंदाज किया गया है। हमें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि जैसा कि आपने भी उल्लेख किया है, उस बयान को वापस ले लिया। हमें बहुत खुशी है कि आप कोलंबिया के लोगों के प्रतिनिधियों के रूप में हमारी संप्रभुता, दुनिया में शांति, भारत के उपमहाद्वीप में शांति के लिए हमारे साथ खड़े होने के लिए दृढ़ हैं।

भारत रणनीतिक रूप से उन्हें जवाब देना जारी रखेगा
सिएरा लियोन के फ्रीटाउन में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, ​​पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देश हैं, जो छद्म युद्ध छेड़ने के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल करते हैं। जो सोचते हैं कि आतंकवाद ही उनके लिए आगे बढ़ने का रास्ता है, तो अब समय आ गया है कि उन्हें कूटनीतिक रूप से अलग-थलग कर दिया जाए, उन्हें नैतिक रूप से जवाब दिया जाए और भारत रणनीतिक रूप से उन्हें जवाब देना जारी रखेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story