HARYANA में 10 दिन में छठी बम धमाके की धमकी: चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री सैनी के आवास और सचिवालय पर फिदायीन बम हमले की आई ईमेल, भवन करवाए खाली

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री सैनी के आवास और सचिवालय पर फिदायीन बम हमले की आई ईमेल, भवन करवाए खाली
X
हरियाणा सचिवायल भवन व इनसेट में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।
हरियाणा में 10 दिन से लगातार मिल रही बम धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। ताजा मामला मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय को फिदायीन हमले की चेतावनी का है, जिससे पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

CM HARYANA के आवास को बम से उड़ाने की धमकी : हरियाणा में बीते कुछ दिनों से लगातार बम धमाके करने की फर्जी मेल आ रही हैं, जिससे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता खड़ी हो गई है। ताजा मामला शुक्रवार को सामने आया, जब चंडीगढ़ स्थित हरियाणा मुख्यमंत्री निवास "संत कबीर कुटीर" और सचिवालय को फिदायीन हमले की धमकी दी गई। यह धमकी सीआईडी अधिकारियों को भेजे गए एक ईमेल के माध्यम से मिली, जिसमें स्पष्ट तौर पर आत्मघाती हमले की बात कही गई। इस मेल के मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और युद्ध स्तर पर जांच अभियान शुरू हुआ।

सचिवालय की पूरी बिल्डिंग को खाली करवाया

चंडीगढ़ पुलिस और CISF की कई टीमें मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय परिसर में पहुंचीं। दोनों जगहों की सुरक्षा को तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया गया। सचिवालय भवन में लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट कर सभी कर्मचारियों को बाहर निकलने का निर्देश दिया गया। मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को बुलाकर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।

रोहतक में परशुराम जयंती में गए हुए थे मुख्यमंत्री

घटनाक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। वे रोहतक के पास पहरावर गांव में परशुराम जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होने गए हुए थे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन एहतियात के तौर पर तलाशी अभियान जारी है। मेल भेजने के सोर्स की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

सभी छह धमकियां निकली फर्जी, नहीं मिला विस्फोटक

गौरतलब है कि बीते दस दिनों में यह चौथी बार है जब चंडीगढ़ और हरियाणा के अहम सरकारी परिसरों को बम या फिदायीन हमले की धमकी मिली है। इससे पहले 22 मई को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी भरे ईमेल के बाद कोर्ट परिसर को खाली कराना पड़ा था। वहीं 20 व 21 मई को फरीदाबाद, गुरुग्राम, फतेहाबाद और अंबाला के लघु सचिवालयों और डीसी कार्यालयों को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकियां मिली थीं। इन सभी मामलों में तलाशी अभियान के बाद कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।

पहले मद्रास टाइगर के नाम से आई थी मेल, RDX की दी थी धमकी

सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच में लगी हुई हैं कि इन चारों धमकियों में समानता क्या है। फरीदाबाद में 10 दिन पहले आई मेल में मैसेज मद्रास टाइगर के नाम से आया था। इन्होंने लघु सचिवालय को RDX से उड़ाने की धमकी दी थी। वहीं, दूसरे जिलों में भी RDX की बात कही गई थी, लेकिन चंडीगढ़ में धमकी फिदायिन हमले की दी गई। अब चंडीगढ़ व हरियाणा पुलिस, सीआईडी और CISF सुरक्षा में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story