Chandigarh: IPS पूरण कुमार के घर पहुंचे चिराग पासवान, पीड़ित परिवार से मिले, उठाया ये मुद्दा

Chirag Paswan met ips pooran Kumar family
X

IPS पूरन कुमार के परिजनों से मिलने के बाद मीडिया को संबोधित करते चिराग पासवान

लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी वाई पूरन कुमार के परिजनों से मुलाकात की। पढ़िये दोनों नेताओं ने क्या कहा?

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के बीच लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान चंडीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने IPS वाई. पूरन कुमार के परिजनों से मुलाकात की। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद चिराग पासवान ने जातिगत भेदभाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा, चाहे कोई व्यक्ति कितने ही बड़े पर क्यों न हो?

लोजपा सांसद चिराग पासवान ने आईपीएस वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह दुखद घटना घटी है, उसने उन सामाजिक कुरीतियों को दर्शा दिया है, जो दिखाता है कि 21वीं सदी के लोगों को भी किस तरह से जाति, पंथ और धर्म के आधार पर सताया जाता है। यह कहीं न कहीं समाज के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। आज पूरा देश को विश्व के मानचित्र पर शक्ति के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज हम चांद पर जा रहे हैं, बड़े बड़े कार्य कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हमारे देश में हमारा अधिकारी के साथ ऐसी प्रताड़ना होती है, जिससे उन्हें अपना जीवन गंवाना पड़ता है। यह दर्शाता है कि किस तरह जातीयता का जहर कुछ लोगों द्वारा घोला जाता है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि आज मैं चिराग पासवान की हैसियत से नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्य के रूप में परिवार से मिलने आया हूं। मैं हमारी सरकार का विश्वास लेकर आया हूं और उन्हें आश्वासन देता हूं कि परिवार की हर मांग पूरी की जाएगी और कार्रवाई जल्दी और बिना देरी के की जाएगी। जिस तरह से स्व. पूरन कुमार जी का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है, यह परिवार के लिए उतरी ही पीड़ा का विषय है।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि परिवार की तफ से सरकार के लिए जो भी मांग हैं, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। न्याय नहीं मिलता है, तो कोई भी दलित परिवार मुख्यधारा में शामिल होने के बारे में नहीं सोचेगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस परिवार को न्याय मिलेगा। चाहे कोई व्यक्ति कितने भी बड़े पद पर क्यों न हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

राहुल गांधी भी वाई पूरन कुमार के परिजनों से मिले

इससे पूर्व नेता राहुल गांधी ने भी वाई पूरन कुमार के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, 'दलित परिवार है। सालों से भेदभाव हो रहा है। इस अधिकारी का अपमान करने के लिए, हतोत्साहित करने के लिए, करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए दूसरे अधिकारी काम कर रहे थे।' उन्होंने कहा कि यह एक मामला नहीं है, ऐसे करोड़ों मामले हैं। उनको गलत संदेश जा रहा है कि अगर सफल हो गए तो भी आपको दबाया जा सकता है। मेरा प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को संदेश है कि आपने इस परिवार से जो भी वादा किया, उसे पूरा करें। अधिकारियों पर कार्रवाई कर गिरफ्तार कीजिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story