चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन हादसा: 30 फीट ऊपर से गिरा आर्च, 9 मजदूरों की मौत, कई घायल

Chennais thermal power station arch collapses
X

चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन के निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा हुआ।

चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन (एनोर) के निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा हुआ। 30 फीट ऊंचाई से गिरा आर्च 9 मजदूरों की मौत का कारण बना। सभी मृतक असम के रहने वाले थे। हादसे में 10 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं और आईसीयू में भर्ती हैं।

Chennai news: चेन्नई के एनोर स्थित थर्मल पावर स्टेशन में मंगलवार (30 सितंबर) को बड़ा हादसा हुआ। निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे मजदूरों पर करीब 30 फीट ऊंचाई से एक आर्च गिर पड़ा, जिससे मौके पर ही 9 मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में 10 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्टेनली अस्पताल भेजा गया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कई मजदूरों की हालत नाजुक है और उनका आईसीयू में इलाज जारी है।

चेन्नई पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि इमारत गिरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है और घटना की जांच की जा रही है।

तमिलनाडु विद्युत बोर्ड (TNEB) के सचिव डॉ. जे. राधाकृष्णन ने जानकारी दी कि इस प्रोजेक्ट में कुल 3700 मजदूर काम कर रहे थे। हादसे के बाद सुरक्षा अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें मौके पर तैनात कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी मृतक और घायल असम के रहने वाले थे।

आपातकालीन सेवाओं और बचाव दलों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया है और राहत कार्य तेजी से जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story