सीजफायर: CDS अनिल चौहान समेत तीनों सेनाध्यक्षों ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, ऑपरेशन सिंदूर की दी जानकारी

Army Chiefs met President Draupadi Murmu
X

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते CDS अनिल चौहान व तीनों सेनाध्यक्ष। 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी जानकारी दी। राष्ट्रपति मुर्मू ने इस दौरान सेना के साहस और समर्पण की सराहना की करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया।

Operation Sindoor: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाध्यक्ष ने बुधवार (14 मई) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी जानकारी दी। राष्ट्रपति मुर्मू ने इस दौरान सेना के साहस और समर्पण की सराहना की करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया।

राष्ट्रपति भवन में दोपहर 12 बजे हुई इस मुलाकात में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे। राष्ट्रपति तीनों सेनाओं (आर्मी, नेवी और एयरफोर्स) की सुप्रीम कमांडर हैं। इसलिए उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के अनुभव बताए और इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी दी।


पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इस हमले के बाद भारतीय सेनाओं ने आतंकवादियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इसमें पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकवादी ठिकानों पर हमले कर 100 से अधिक आतंकवादी मार गिराए। सेना ने ऑपरेशन की पूरी जानकारी राष्ट्रपति को दी है।

आतंकवादियों के समर्थन में खड़ा हुआ पाक
भारतीय सेना ने आतंकवादियों और आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है। उसने पाकिस्तान के किसी सैन्य या नागरिक ठिकाने पर हमले नहीं किए, लेकिन पाकिस्तान आतंकवादियों के समर्थन में खड़ा हुआ और पाक आमी ने भारतीय सैन्य और नागरिक ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की। हालांकि, भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के सभी हमलों को विफल कर दिया।

भारत की जवाबी कार्रवाई में भारी नुकसान
भारतीय सेना के जवाबी हमले में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है। भारतीय सेनाओं ने उसकी एयर डिफेंस प्रणाली कोध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तानी सेना उनकी रक्षा नहीं कर पाई।

उपराष्ट्रपति से मिले थे सीडीएस
सैन्य ऑपरेशन से जुड़ी अब इन सभी कार्रवाइयों की पूरी जानकारी राष्ट्रपति को दी गई है। इससे पहले मंगलवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी। यह मुलाकात नई दिल्ली स्थित उपराष्ट्रपति एनक्लेव में हुई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story