Caste Census: जाति जनगणना की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी शुरू और क्यों हो रही है?

जाति जनगणना की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी शुरू और क्यों हो रही है?
X
Caste Census: मोदी सरकार ने जाति जनगणना की तारीखों का ऐलान कर दी है। 1 अक्टूबर 2026 से दो चरणों में शुरू होगी जाति जनगणना शुरू की जाएगी।

Caste Census: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार (4 जून, 2025) को घोषणा की कि 1 अक्टूबर 2026 से राष्ट्रीय जाति जनगणना शुरू की जाएगी। मोदी सरकार इस जनगणना को दो चरणों में पूरा करेगी। यह जाति आधारित गिनती लगभग 94 साल बाद पूरे देश में होगी।

कब और कैसे होगी जाति जनगणना?

सूत्रों के मुताबिक, जाति जनगणना दो फेज में होगी:

पहला चरण (1 अक्टूबर 2026): जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में शुरू होगी।

दूसरा चरण (1 मार्च 2027): देश के बाकी राज्यों में जनगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।

गृह मंत्रालय ने कहा कि 30 अप्रैल 2025 को कैबिनेट कमेटी ने इसकी मंजूरी दी थी। सूचना मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जाएगी।

2021 की जनगणना COVID की वजह से टली थी

मंत्रालय के अनुसार, 2021 की जनगणना भी दो चरणों में होनी थी, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। पहले चरण की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन 1 अप्रैल 2020 से शुरू होने वाली प्रक्रिया रोक दी गई थी।

जाति जनगणना क्या होती है?

जाति जनगणना में देश की आबादी की जातिगत पहचान का डेटा एकत्र किया जाता है। भारत में जाति का सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक प्रभाव गहरा है, इसलिए यह डेटा आरक्षण, सामाजिक न्याय और सरकारी योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।

भारत में आखिरी बार 1931 में हुई थी जाति जनगणना

भारत में आखिरी बार 1931 में पूर्ण जाति जनगणना हुई थी, जो अंग्रेजों के समय की गई थी। इस जनगणना के अनुसार, OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) की आबादी 52% थी, जिसके आधार पर मंडल कमीशन (1980) ने OBC को 27% आरक्षण देने की सिफारिश की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story