Bareilly News: बरेली में चला बुलडोजर, तौकीर रजा खान के करीबी का घर 'ध्वस्त'

Bareilly bulldozer action
X

बरेली में डॉ. नफीस खान के घर पर बुलडोजर एक्शन

बरेली प्रशासन ने आज तौकीर रजा खान के करीब डॉ. नफीस खान के घर पर अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। इसके अलावा, एक बजार पर भी बुलडोजर एक्शन चलाया गया।

बरेली में आई लव मुहम्मद पर मचे बवाल के बीच आला हजरत दरगाह और IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के करीब डॉ. नफीस खान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बरेली प्रशासन ने लोगों के समूह को भड़काने के आरोप में डॉ. नफीस को गिरफ्तार करने के बाद अब उनकी संपत्ति पर भी बुलडोजर चला दिया है। पुलिस ने डॉ. नफीस के साथ उनके बेटे फरहान खान समेत 81 लोगों को अरेस्ट किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थाना किला एरिया के जखीरा में बुलडोजर पहुंचा और तौकीर रजा के करीबी डॉ. नफीस खान के बारातघर से अवैध निर्माण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। यही नहीं, मौलाना तौकीर रजा के उन करीबियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है, जिन्होंने लोगों को उकसाने का काम किया। बताया जा रहा है कि बरेली विकास प्राधिकरण इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख फरहत खान के फाइक एन्क्लेव स्थित घर को भी सील करने की तैयारी कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जखीरा के अलावा सकलैनी बाजार में भी बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है। हालांकि इस कार्रवाई का कनेक्शन बरेली हिंसा से नहीं है, लेकिन यहां दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। हालांकि यहां दोनों समुदाय के लोगों की दुकानें हैं, लेकिन ज्यादातर दुकानें मुस्लिम समाज के लोगों की हैं।

इस बारे में एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि विकास प्राधिकरण समय समय पर नियमानुसार कार्रवाई करता है। यह कार्रवाई भी नियमानुसार की गई है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से स्वतंत्र है और विकास प्राधिकरण की तरफ से यह कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story