गुजरात से दिल्ली तक जश्न: BJP ने तिरंगा यात्रा निकालकर सेना के शौर्य को किया सलाम; देखें Video

BJP ने तिरंगा यात्रा निकालकर सेना के शौर्य को किया सलाम; देखें Video
X

BJP Tiranga Yatra Updats: भाजपा मंगलवार (15 मई) शाम देशभर में तिरंगा यात्रा निकालकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता मना रही है। दिल्ली के कर्तव्यपथ पर इस यात्रा में CM रेखा गुप्ता भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा पूरा देश आज सशस्त्र बलों को सलाम करता है। उन्होंने देश के गौरव के लिए लड़ाई लड़ी और मुंहतोड़ जवाब दिया है। पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। 140 करोड़ भारतीय सशस्त्र बलों और पीएम मोदी के समर्थन में खड़े हैं।

कर्तव्य पथ की तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​भी शामिल हुए। कहा, आज दुनिया के सामने पाकिस्तान बेनकाब हो गया है। पाकिस्तान आतंकवाद से जुड़ा हुआ है। भारत इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।

अहमदाबाद: CM भूपेंद्र पटेल भी हुए शामिल

गुजरात के अहमदाबाद में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित अन्य मंत्री विधायक और बीजेपी के सीनियर नेता शामिल हुए।

इंदौर में 16 मई को तिरंगा यात्रा

इंदौर में 16 मई को शाम 4 बजे बड़ा गणपति चौराहा से राजबाड़ा तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में आयोजित होने वाली इस यात्रा में शहर के युवा, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, व्यापारिक, शैक्षणिक संगठनों के साथ आम जनता भी शामिल होगी। बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी यात्रा में शामिल होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story