बिहार में प्रधान, बंगाल में भूपेंद्र यादव: भाजपा ने 3 राज्यों में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी, जानें किसे कहां मिली कमान?

BJP: बिहार, बंगाल, तमिलनाडु और मेघालय में चुनाव प्रभारी नियुक्त।
X

BJP: बिहार, बंगाल, तमिलनाडु और मेघालय में चुनाव प्रभारी नियुक्त।  

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। देंखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी?

BJP Appointed Election Incharge: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु के लिए चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव की कमान धर्मेंद्र प्रधान को सौंपी गई है। जबकि, उनके साथ यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल को सह प्रभारी बनाया गया है।

पिछले चुनाव में मिली थीं 74 सीटें

बिहार में लंबे समय से NDA सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां बेहतरीन प्रदर्शन किया। 110 सीटें लड़कर 74 जीत ली थी। बाद में हुए उपुचनावों और लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी का शानदार प्रदर्शन रहा। इस बार भी पिछला रिकॉर्ड दोहराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

पश्चिम बंगाल में भूपेंद्र यादव चुनाव प्रभारी

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की कमान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को सौंपी है। साथ ही गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री विप्पल देव सह प्रभारी बनाए गए हैं। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2026 में होने हैं। लेकिन तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं।

बंगाल बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण राज्य है। पिछले चुनाव में यहां बीजेपी ने यहां शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, उसे सफलता नहीं मिल पाई थी। पार्टी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

तमिलनाडु: बैजयंत पांडा प्रभारी, मुरलीधर सहप्रभारी

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद बैजयंत पांडा को चुनाव प्रभारी और केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल को सह प्रभारी बनाया है। तमिलनाडु में भी विधानसभा चुनाव अलगे साल यानी 2026 में होने हैं। बंगाल की तरह तमिलनाडु में भी बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

पुडुचेरी में मनसुख और मेघवाल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के लिए केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया को प्रभारी और अर्जुन राम मेघवाल को पुडुचेरी विधानसभा चुनावों का पसह-प्रभारी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 19 अप्रेल को हुई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story