महागठबंधन का 'हल्ला बोल': वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में प्रदर्शन, राहुल बोले-बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश

Mahagathbandhan Bihar Bandh
X

Mahagathbandhan Bihar Bandh

9 July Bihar Bandh: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बवाल मचा है। 'वोटर लिस्ट रिवीजन' पर सियासत गर्म है। महागठबंधन ने चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। बुधवार (9 जुलाई) को बिहार बंद बुलाया है।

9 July Bihar Bandh: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बवाल मचा है। 'वोटर लिस्ट रिवीजन' पर सियासत गर्म है। महागठबंधन ने चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। विपक्ष ने बुधवार (9 जुलाई) को बिहार बंद बुलाया है। महागठबंधन के नेताओं ने 5 शहरों में ट्रेनें रोकीं। हाईवे पर चक्काजाम किा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने प्रदर्शन किया। इनकम टैक्स चौराहा से सभी नेता चुनाव आयोग के ऑफिस के लिए निकले। पुलिस ने सभी नेताओं को सचिवालय थाने के बाद बैरिकेडिंग कर रोका। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर जाने की कोशिश की।

बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश
राहुल गांधी ने कहा- 'मैं बिहार और देश की जनता को कह रहा हूं। महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था। वैसे ही बिहार का चुनाव चोरी किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने बिहार को महाराष्ट्र मॉडल समझ लिया है। ये गरीबों का वोट छीनना चाहते हैं। 'ये बिहार है और बिहार की जनता ये नहीं होने देगी।

सुप्रीम कोर्ट में 10 जुलाई को होगी सुनवाई
बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए सहमति दे दी है। 10 जुलाई को कोर्ट में सुनवाई होगी। दरअसल, 5 जुलाई को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) नामक एक गैर-सरकारी संगठन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें बिहार में चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए वोटर लिस्ट रिवीजन के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है।

तेजस्वी और लालू यादव का तीखा हमला
वोटर लिस्ट रिवीजन की प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची संशोधन को 'वोटबंदी' करार देते हुए चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 6 जुलाई को वे आयोग से मिलने गए थे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वहीं, आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि "दो गुजराती मिलकर बिहार के 8 करोड़ लोगों के वोटिंग अधिकार छीनने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी लिखा कि इन लोगों को "बिहार, संविधान और लोकतंत्र से नफरत है।" और लोगों से जागरूक होकर आवाज उठाने की अपील की।

पटना में टायर जलाकर विरोध
पटना के मनेर विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे-30 पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के समर्थन में टायर जलाए। पूर्व राजद विधायक भाई दिनेश ने भोजपुर में बिहिया स्टेशन पर अपने समर्थकों के साथ श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को रोककर नारेबाजी की। 3 मिनट बाद ट्रेन को रवाना करवाया गया। आरा में बंद के दौरान RJD कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

बेगूसराय में हाईवे जाम, सरकार के खिलाफ नारेबाजी
बेगूसराय में RJD कार्यकर्ताओं ने NH-31 को जाम कर दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जहानाबाद में भी महागठबंधन नेताओं ने मेमू पैसेंजर को रोका और नारेबाजी की। थोड़ी देर बाद पुलिस ने सभी को ट्रैक से हटाया। माले के नेतृत्व में आरा–सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया है। सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी हैं।

Live Updates

  • 9 July 2025 2:56 PM

    RJD सांसद मनोज झा ने कहा-लोकतंत्र संवाद से चलता है, एकतरफा फैसलों से नहीं

  • 9 July 2025 12:40 PM

    राहुल गांधी ने कहा- बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश है



  • 9 July 2025 12:29 PM

    राहुल गांधी बोले- चुनाव आयोग को कानून छोड़ेगा नहीं

    लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...मैं यहां से स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि आपको(चुनाव आयोग) जो करना है करिए लेकिन बाद में कानून आप पर लागू होगा। आप कितने भी बड़े पद पर बैठे हों। कानून आपको नहीं छोड़ेगा। आपका काम भाजपा का काम करने का नहीं है, आपका काम हिन्दुस्तान के संविधान की रक्षा करने का है और आप अपना काम नहीं कर रहे हो।"



  • 9 July 2025 12:26 PM

    तेजस्वी बोले- नीतीश औऱ भाजपा गरीबों के वोट छीनना चाहती है

    बिहार में मतदाता सूची संशोधन के विरोध में 'बिहार बंद' रैली में भाग ले रहे महागठबंधन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मोदी जी और नीतीश कुमार के इशारे पर गरीबों के नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं। मोदी जी और नीतीश कुमार जी की 'दादागिरी' नहीं चलेगी



  • 9 July 2025 11:53 AM

    सुप्रीम कोर्ट में 10 जुलाई को होगी सुनवाई
    बिहार में हो रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट 10 जुलाई को मामले की सुनवाई करने जा रही है। बता दें, 5 जुलाई को गैर सरकारी संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने SC में याचिका दाखिल कर बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के चुनाव आयोग के आदेश को रद्द करने की मांग की है।

  • 9 July 2025 11:45 AM

    इन 6 जगह में ट्रेनें रोकीं, 12 नेशनल हाईवे जाम
    बिहार बंद के दौरान 12 नेशनल हाईवे जाम किए गए। समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, मोतिहार, वैशाली, पटना और औरंगाबाद में लोग घंटों जाम में फंसे रहे। दरभंगा, भोजपुर, सुपौल, जहानाबाद, पटना, मुंगेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोका गया।

  • 9 July 2025 10:44 AM

    राहुल गांधी और तेजस्वी यादव प्रदर्शन में शामिल 
    लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ महागठबंधन द्वारा बुलाए गए 'बिहार बंद' विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। सांसद पप्पू यादव भी प्रदर्शन में शामिल हुए। 


  • 9 July 2025 10:39 AM

    नीतीश कुमार अचेत हैं 
    RJD नेता तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था पर कहा-यहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ है। लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसॉर्डर हो गया है। नीतीश कुमार अचेत हैं... वे हाईजैक हो रखे हैं, सब जानते हैं कि चुनाव के बाद उनके साथ क्या किया जाएगा।


  • 9 July 2025 10:38 AM

    बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का बयान 
    बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा-दो मुद्दों पर चक्का जाम किया जा रहा है। इसका समर्थन वे लोग कर रहे हैं जिन्हें लगता है कि उनका वोट का अधिकार छीन लिया जाएगा। जब भी देश पर संकट आया है, राहुल गांधी ने सड़कों पर संघर्ष किया है। आज वोट बंदी लगने की कगार पर है, हम इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं और राहुल गांधी इसके लिए आ रहे हैं।



  • 9 July 2025 10:36 AM

    चुनाव आयोग को भाजपा आयोग नहीं बनना चाहिए 
    RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा-वे गरीबों, किसानों और दलितों को उनके मताधिकार से वंचित करना चाहते हैं। चुनाव आयोग को भाजपा आयोग नहीं बनना चाहिए और निष्पक्ष चुनाव कराने चाहिए... विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR) को वापस लेना होगा। इसके लिए सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई जारी रहेगी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story