Bihar: अप्पू और पप्पू... तेजस्वी-राहुल के लिए क्या बोल गए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा?

Vijay Kumar Sinha targets Tejashwi Yadav Rahul Gandhi
X

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर कसा तंज। 

चुनाव आयोग ने बिहार के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर तंस कस दिया।

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ सियासी सरगर्मियां तेज हो चली हैं। वहीं, चुनाव आयोग ने भी कमर कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने बिहार की राजधानी पटना में 12 मान्यता प्राप्त राजनीति दलों के सथ बैठक की। बैठक में सत्ता और विपक्ष की आपत्तियां और सुझाव सुने गए। बैठक के बाद बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने ऐसी बात बोल दी, जिस पर बवाल मचना लाजमी है।

दरअसल, मीडिया से बातचीत में विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्हें अप्पू और पप्पू बोल दिया। कहा कि हर पार्टी की अपनी सोच और मांग होती है। चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है, जो भी फैसला लेगा, सबको मानना होगा। उन्होंने कहा कि अप्पू और पप्पू (तेजस्वी यादव और राहुल गांधी) दो नेता हैं, एक को मुख्यमंत्री और दूसरे को प्रधानमंत्री बनाते रहते हैं। वे संवैधानिक पदों पर बैठे हैं, लेकिन अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं करते हैं।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आगे कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि नेता वही बनेगा, जिसने सेवक भाव से विकास किया हो। जिसने बिहारी शब्द को गाली से हटाकर गौरवान्वित किया हो।

जेडीयू ने की ये मांग

इससे पूर्व जेडीयू ने चुनाव आयोग के समक्ष मांग की कि चुनाव को एक ही चरण में संपन्न कराया जाना चाहिए। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के सफल संचालन के लिए आयोग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त है और नक्सलवाद का कोई मुद्दा नहीं है। जब महाराष्ट्र का चुनाव एक चरण में हो सकता है तो बिहार में भी होना चाहिए। साथ ही सुझाव दिया कि छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीखों का ऐलान होना चाहिए।

आरजेडी ने की ये मांग

आरजेडी की तरफ से दो चरणों में मतदान करने की मांग की। आरजेडी के औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा और पार्टी के चुनाव संयोजक चितरंजन गगन ने कहा कि हमने चुनाव आयोग के समक्ष एसआईआर प्रक्रिया के दौरान हटाए गए 3.64 लाख मतदाताओं का डेटा जारी करने की मांग की है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story