बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश से तबाही: घर-सड़क जलमग्न, जनजीवन अस्त-व्यस्त, 3 की मौत से हाहाकार

घर-सड़क जलमग्न, जनजीवन अस्त-व्यस्त, 3 की मौत से हाहाकार
X
Bengaluru heavy rain: बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। सड़कें जलमग्न हैं। गाड़ियां डूब गई हैं। 500 से ज्यादा घरों में पानी भर गया है। तीन की मौत हो गई से हाहाकार मच गया। देखिए वीडियो और फोटो।

Bengaluru heavy rain: मूसलाधार बारिश ने बेंगलुरु को अस्त-व्यस्त कर दिया। सड़कें जलमग्न हैं। गाड़ियां डूब गई हैं। 500 से ज्यादा घरों में पानी भर गया है। पुलिस-प्रशासन और NDRF की टीम तैनात है। BTM लेआउट में पानी भरे अपार्टमेंट में करंट लगने से 12 साल के बच्चे और 63 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। व्हाइटफील्ड में दीवार गिरने से महिला ने दम तोड़ दिया। मौसम विभाग ने मंगलवार (20 मई) को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

कई इलाकों में भरा पानी
बेंगलुरु में सोमवार से तेज बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। 500 घर जलमग्न हो गए हैं। दक्षिण बेंगलुरु में कोरमंगला, बीटीएम लेआउट, एचएसआर लेआउट और मराठाहल्ली सहित कई टेक्निकल इलाकों में पानी भरा है। जल भराव की वजह से गाड़ियों की रफ्तार थम गई है।

नेताओं ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
विधानसभा में कर्नाटक के नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक और कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने शहर में भारी बारिश के बाद जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

पूरा बेंगलुरु पानी में है
आर. अशोक ने कहा कि कांग्रेस के लोग इसे ब्रैंड बेंगलुरु कहते हैं लेकिन अब बेंगलुरु बैड बेंगलुरु बन चुका है। आज पूरा बेंगलुरु पानी में है। कर्नाटक में आज 5 लोगों की मृत्यु हुई है... यह कांग्रेस के लिए शर्म की बात है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story