बेंगलुरु: रैपिडो ड्राइवर की शर्मनाक हरकत, महिला के साथ किया छेड़छाड़, वीडियो वायरल

बेंगलुरु में रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर पर महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया।
Bengaluru news: बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर बताया कि ड्राइवर ने सवारी के दौरान उसके पैरों को छूने की कोशिश की।
यह घटना 6 नवंबर 2025 की बताई जा रही है। पीड़िता ने इंस्टाग्राम पर अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा- ''आज बेंगलुरु में मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी मैंने कभी कल्पना नहीं की थी। चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी लौटते समय, रैपिडो कैप्टन ने चलते बाइक पर मेरे पैर पकड़ने की कोशिश की। जब मैंने कहा ‘भैया, क्या कर रहे हो, मत करो’, तब भी वो नहीं रुका। मैं डर गई थी और कुछ समझ नहीं पा रही थी।"
महिला ने आगे बताया कि जब वह अपने गंतव्य पर पहुंची तो वह कांप रही थीं और रो पड़ीं। उसी दौरान एक शख्स ने उसकी हालत देखकर मदद की और आरोपी ड्राइवर से पूछताछ की। ड्राइवर ने माफी मांगी लेकिन जाते-जाते उसने ऐसा इशारा किया जिससे महिला और ज्यादा असहज महसूस करने लगीं।
पीड़िता ने लिखा, "मैं यह सब इसलिए शेयर कर रही हूं ताकि कोई और महिला इस तरह की परेशानी का सामना न करे। यह पहली बार नहीं है, लेकिन आज मैंने चुप न रहने का फैसला किया। कृपया हमेशा सतर्क रहें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।"
महिला की पोस्ट वायरल होने के बाद बेंगलुरु सिटी पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने महिला से लोकेशन और संपर्क विवरण मांगा है ताकि जांच आगे बढ़ाई जा सके।
वहीं, रैपिडो कंपनी ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। बयान में कहा गया, "हमें आपके हालिया सफर के दौरान हमारे कैप्टन के अनुचित व्यवहार के बारे में जानकर दुख हुआ। आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कृपया हमें इस मामले की विस्तृत जांच के लिए थोड़ा समय दें।"
इस घटना ने सोशल मीडिया पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ दी है। कई यूजर्स ने राइडिंग प्लेटफॉर्म्स पर सख्त बैकग्राउंड चेक और जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की है।
