West Bengal: मुर्शिदाबाद में आज बाबरी की तर्ज पर बनी मस्जिद की नींव रखेंगे हुमायूं कबीर, 3 हजार जवान तैनात

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में शनिवार को बड़ा धार्मिक कार्यक्रम होने जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर आज बाबरी मस्जिद की नींव रखने की तैयारी कर रहे हैं। सुबह से ही उनके समर्थक सिर पर ईंट रखकर निर्माण स्थल की ओर बढ़ते दिखाई दिए। इलाके में माहौल पूरी तरह सतर्क है और प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है।
कोलकाता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद निर्माण कार्यक्रम पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया था। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि शांति व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी होगी। इसके बाद प्रशासन ने एहतियातन पूरे क्षेत्र में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं।
पूरे इलाके में 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात
बेलडांगा और रानीनगर थाने के आसपास 19 टीमों की सेंट्रल आर्म्ड फोर्स, रैपिड एक्शन फोर्स, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस की कई टीमें तैनात की गई हैं। कुल मिलाकर 3 हजार से अधिक जवान सुरक्षा में जुटे हुए हैं। NH-12 के पास कार्यक्रम स्थल होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था भी कड़ी निगरानी में रखी गई है।
6 दिसंबर को 33 साल पूरे, इसी दिन नींव रखने का ऐलान
हुमायूं कबीर ने 25 नवंबर को ऐलान किया था कि अयोध्या में विवादित ढांचे के ढहाए जाने के 33 साल पूरे होने पर वे बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करेंगे। 4 दिसंबर को TMC ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था, पर कबीर अपने फैसले पर डटे हुए हैं।
शुक्रवार को प्रशासन और कबीर की टीम के बीच बैठक भी हुई। कबीर का कहना है कि पूरा कार्यक्रम प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही होगा। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में सऊदी अरब से धार्मिक नेता शामिल होने वाले हैं।
25 बीघा में विशाल मंच, 3 लाख लोगों की तैयारी
कार्यक्रम स्थल 25 बीघा में फैला हुआ है। यहां 150 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा भव्य मंच बनाया गया है। करीब 400 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था तथा 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना जताई जा रही है। 60 हजार से ज्यादा बिरयानी पैकेट तैयार कराए गए हैं और 3 हजार वॉलंटियर व्यवस्था संभालेंगे।
आज के शिलान्यास कार्यक्रम का शेड्यूल
सुबह 8 बजे – सऊदी से धार्मिक नेता का आगमन
सुबह 10 बजे – नमाज
दोपहर 12 बजे – शिलान्यास कार्यक्रम
दोपहर 2 बजे – सामुदायिक भोजन
शाम 4 बजे – मैदान खाली कराया जाएगा
बेलडांगा में आज पूरे दिन माहौल संवेदनशील रहने की संभावना है। प्रशासन हर गतिविधि पर कड़ी नजर रख रहा है ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।
Live Updates
- 6 Dec 2025 9:15 AM
बाबरी की नींव रखने की तैयारी
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला स्थित बेलडांगा में तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर शनिवार को बाबरी मस्जिद की नींव रखने की तैयारी कर रहे हैं। उनके समर्थक सुबह से सिर पर ईंट लेकर निर्माण स्थल की तरफ निकलने लगे हैं।
- 6 Dec 2025 9:13 AM
हुमायूं ने कहा- बाबरी मस्जिद का शिलान्यास तो करूंगा
हुमायूं ने कहा- बाबरी मस्जिद का शिलान्यास तो करूंगा
TMC से निकाले जाने के बाद हुमायूं कबीर ने कहा था- मैं 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करूंगा। यह मेरा निजी मामला है। किसी पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने मुझे पहले भी 2015 में छह साल के लिए निलंबित किया था। अब फिर, इस पर मुझे कुछ नहीं कहना। वे जो करना चाहें, करें।
