Bank Holiday Today: गणेश विसर्जन पर बैंक खुले रहेंगे या बंद? जानें अपने शहर का अपडेट

Bank Holiday in December 2025
Bank Holiday Today: आज 6 सितंबर 2025 को देशभर में गणेश विसर्जन की धूम है। लाखों भक्त बप्पा को विदाई देने निकलेंगे। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या आज बैंक बंद रहेंगे? तो आपको बता दें कि आज शनिवार होने के बावजूद बैंक पूरे देश में बंद नहीं हैं, बल्कि छुट्टी केवल कुछ राज्यों में ही रहेगी।
कहां-कहां बैंक रहेंगे बंद?
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की स्टेट-वाइज छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, आज गंगटोक (सिक्किम) में बैंक बंद रहेंगे। यहां ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) और इंद्रजात्रा त्योहार की वजह से छुट्टी घोषित की गई है।
महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन पर छुट्टी नहीं
हालांकि महाराष्ट्र समेत देशभर में आज अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन मनाया जा रहा है, लेकिन इस मौके पर बैंकों की छुट्टी घोषित नहीं है। मुंबई, पुणे और नागपुर जैसे शहरों में बैंक खुले रहेंगे, ताकि लोगों को लेन-देन में परेशानी न हो।
सितंबर में अगली छुट्टियां कब हैं?
सितंबर महीने में आगे कई और छुट्टियां तय हैं। इनमें कुछ छुट्टियां केवल अलग-अलग राज्यों में होंगी।
- 8 सितंबर (सोमवार): मुंबई में बैंक ईद-ए-मिलाद पर बंद रहेंगे।
- 12 सितंबर (शुक्रवार): जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
- 22 सितंबर (सोमवार): जयपुर में नवरात्र स्थापना पर बैंक बंद रहेंगे।
- 23 सितंबर (मंगलवार): जम्मू और श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह जयंती पर छुट्टी।
- 29-30 सितंबर: कई राज्यों में दुर्गा पूजा की छुट्टियां।
बैंक बंद होने पर क्या करें?
अगर किसी राज्य में बैंक बंद हैं, तो आप UPI, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके आसानी से लेन-देन कर सकते हैं। इसके अलावा, ATM से कैश निकासी की सुविधा भी हमेशा उपलब्ध रहती है।
