Weather Alert: UP-बिहार और उत्तराखंड में बाढ़ से बिगड़े हालात, 25 राज्यों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में बारिश का अलर्ट।
X

बारिश का अलर्ट। 

उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में बाढ़ से हालात बिगड़े। गंगा खतरे के निशान पर, हिमाचल-उत्तराखंड में अलर्ट जारी।

Weather Alert 4 August: देशभर में मानसून का कहर अब भी जारी है। कुछ राज्यों में बारिश का दौर थमने लगा है तो वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति और गंभीर होती जा रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को 11 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट और 14 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश: गंगा उफान पर, श्मशान घाट डूबे

प्रयागराज और वाराणसी में गंगा नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। प्रयागराज में ससुर खदेरी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई कॉलोनियों में पानी घुस गया। जबकि, वाराणसी में गंगा का जलस्तर 69.98 मीटर तक पहुंच गया है। प्रमुख घाट पानी में डूबे हुए हैं। सड़कों पर नावें चल रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित 14 जिलों के लिए ‘टीम-11’ गठित कर राहत कार्य में तेजी लाने को कहा है।

मध्य प्रदेश: बारिश में अब तक 275 मौतें

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिन से तेज बारिश का दौर थमा हुआ है, लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है। इस मानसून सीजन में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जून-जुलाई में 1657 पशुओं की जान गई। नदी-नाले उफान पर हैं और गांवों का संपर्क शहरों से टूट गया है।

उत्तराखंड: SDRF तैनात, हाईवे बंद

उत्तराखंड के उधमपुर जिले के बाजपुर इलाके में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। SDRF की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है। राज्य में 59 सड़कें बंद हैं। इनमें थल-मुनस्यारी जैसे प्रमुख हाईवे भी शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश से 307 सड़कें ठप

हिमाचल प्रदेश में सोमवार-मंगलवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लगातार बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में खतरा बना हुआ है। मंडी, कुल्लू, शिमला समेत अन्य जिलों में भूस्खलन से 307 सड़कें, 284 ट्रांसफार्मर और 210 जल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।

बिहार: गंगा-कोसी समेत 7 नदियां उफान पर

बिहार में पिछले 24 घंटों से तेज बारिश का दौर जारी है। गंगा, कोसी, गंडक, बागमती जैसी नदियां उफान पर हैं। राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और गया जैसे जिलों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति है। आगामी दो दिन बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

राजस्थान-गुजरात में जलभराव, पूर्वोत्तर में हाई अलर्ट

गुजरात के गांधीनगर, खेड़ा, मेहसाणा जिलों में लोग जलभराव से परेशान हैं। राजस्थान के बाड़मेर में नालियों का गंदा पानी घरों में घुस गया। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के असम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में अगले कुछ दिन तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। भूस्खलन के कारण सिक्किम-सिलीगुड़ी हाईवे बंद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story