एक्सिओम-4 मिशन: शुभांशु शुक्ला ने साझा किए अनुभव: बताया स्पेस से कैसे दिखता है भारत

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करते अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला
Shubhanshu Shukla PC Axiom-4 : अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने गुरुवार (21 अगस्त) को एक्सिओम-4 मिशन को याद करते हुए कहा, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर उनका अनुभव अमूल्य था। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने देशवासियों के प्रति अभार जताया। कहा, आप लोगों ने जिस तरीके से व्यवहार किया, उससे ऐसा लगा जैसे यह मिशन उनका अपना है। मुझे सचमुच लगा कि यह पूरे देश का मिशन था।
शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष उड़ान भरने वाले दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने भारत सरकार, इसरो और अपने सहयोगियों का के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा-भारत आज भी अंतरिक्ष से दुनिया में सबसे खूबसूरत दिखता है।
#WATCH | Delhi | Group Captain Shubhanshu Shukla says, "... Bharat aaj bhi Antariksh se saare jahaan se achha dikhta hai. Jai Hind, Jai Bharat..." pic.twitter.com/mvq6zoGBqV
— ANI (@ANI) August 21, 2025
बहुत अलग होता है एहसास
शुभांशु शुक्ला ने कहा, चाहे आपने कितनी भी ट्रेनिंग क्यों न ली हो, उसके बाद भी, जब आप रॉकेट में बैठते हैं और इंजन जलते हैं, जब उनमें आग लगती है, तो मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही अलग एहसास होता है।
रॉकेट के पीछे दौड़ रहा था
शुभांशु ने कहा, मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि यह कैसा लगेगा, और मैं वास्तव में शुरुआती कुछ सेकंड तक रॉकेट के पीछे दौड़ रहा था। मुझे इसे समझने में थोड़ा समय लगा। उस पल से लेकर जब तक हम नीचे नहीं उतरे, यह अनुभव अविश्वसनीय था।रोमांचक और अद्भुत अनुभव
शुभांशु ने कहा, यह इतना रोमांचक और अद्भुत था कि मैं इसे आप तक पहुँचाने के लिए शब्द खोजने के लिए संघर्ष कर रहा हूँ, ताकि आप मेरे शब्दों के माध्यम से उस अनुभव को जी सकें।शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष मिशन
शुक्ला का मिशन 25 जून को फ्लोरिडा से प्रक्षेपित हुआ था और एक दिन बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से जुड़ गया। 15 जुलाई को पृथ्वी पर उनकी वापसी के साथ संपन्न हुआ।
