August Holidays: अगस्त महीने में छुट्टियों की बहार, 15 दिन बैंक रहेंगे बंद; पढ़ें पूरी लिस्ट

bank holidays in August
X

अगस्त में छुट्टियों की भरमार।

August 2025 Holidays: अगस्त 2025 में कुल 15 दिन रहेंगे अवकाश। रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े त्योहारों के चलते बैंक और ऑफिस कई दिन रहेंगे बंद।

August 2025 Holidays: अगस्त 2025 का महीना सिर्फ मौसम के लिहाज से ही नहीं, बल्कि छुट्टियों के लिहाज से भी बेहद खास रहने वाला है। इस महीने में बैंक और सार्वजनिक अवकाशों को मिलाकर कुल 15 दिन छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में अगर आपका कोई जरूरी बैंक या ऑफिस से जुड़ा काम है, तो उसे पहले ही निपटाना समझदारी होगी। क्योंकि छुट्टियों के दौरान ज्यादातर ऑफिस के काम बंद रहेंगे।

त्योहारों की भरमार

अगस्त महीने में रक्षाबंधन से लेकर कृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े त्योहार मनाए जाएंगे। इस दौरान अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन छुट्टियां घोषित की गई हैं। आइए जानें प्रमुख त्योहारों और विशेष छुट्टियों की लिस्ट।

8 अगस्त (शुक्रवार) – टेंडोंग लो रूम फात (सिक्किम)

9 अगस्त (शनिवार) – रक्षाबंधन

13 अगस्त (बुधवार) – पैट्रियट्स डे (मणिपुर)

15 अगस्त (शुक्रवार) – स्वतंत्रता दिवस, पारसी नववर्ष, जन्माष्टमी

16 अगस्त (शनिवार) – जन्माष्टमी

19 अगस्त (मंगलवार) – महाराजा बीर विक्रम जन्मदिवस (त्रिपुरा)

25 अगस्त (सोमवार) – श्रीमंत शंकरदेव तिरोभाव (असम)

27 अगस्त (बुधवार) – गणेश चतुर्थी

वीकेंड पर भी रहेंगे बैंक बंद

3 अगस्त – रविवार

10 अगस्त – रविवार

23 अगस्त – चौथा शनिवार

24 अगस्त – रविवार

31 अगस्त – रविवार

नोट- कई छुट्टियां राज्य विशेष हैं, इसलिए क्षेत्र के अनुसार बैंक और ऑफिस खुले या बंद रह सकते हैं। अपनी जगह के हिसाब से आप छुट्टियों का पता लगा सकते हैं।

क्या करें?

अगर आपका कोई काम बैंक, रजिस्ट्री ऑफिस, या अन्य सरकारी विभागों से जुड़ा हुआ है, तो योजना बनाकर उसे छुट्टियों से पहले पूरा करें। अगस्त महीने में त्योहार और अवकाश मिलाकर लगातार तीन-चार दिन बैंक बंद रह सकते हैं, जिससे आपके काम पर असर पड़ सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story