Arunachal Pradesh Tragedy: तवांग की जमी सेला झील में फिसलने से केरल के 2 पर्यटकों की डूबकर मौत, रेस्क्यू का वीडियो आया सामने

अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में पर्यटन स्थल सेला झील घूमने आए केरल के दो पर्यटकों की डूबकर मौत।
Arunachal Pradesh Tragedy: अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सेला झील में फिसलने के बाद केरल से आए दो पर्यटकों की डूबकर मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब झील की सतह पर जमी बर्फ अचानक असंतुलित हो गई।
जानकारी के मुताबिक, केरल से आए सात पर्यटकों का एक समूह तवांग घूमने पहुंचा था। शुक्रवार दोपहर समूह का एक सदस्य झील के पास फिसलकर बर्फीले पानी में गिर गया। उसे बचाने के लिए दिनु (26) और महादेव (24) झील में उतर गए। हालांकि, तीसरा पर्यटक किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन दिनु और महादेव तेज ठंडे पानी की चपेट में आकर डूब गए।
एक शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
तवांग के पुलिस अधीक्षक डी.डब्ल्यू. थोंगोन ने बताया कि हादसे की सूचना करीब तीन बजे प्रशासन को मिली। इसके बाद जिला पुलिस, केंद्रीय बलों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। खराब मौसम और कम दृश्यता के बावजूद एक पर्यटक का शव बरामद कर लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश अंधेरा होने के कारण रोकनी पड़ी।
Everywhere locals warn tourists to stay away from rivers and lakes, yet the advice is ignored. Today 2 tourists lost their lives and two were rescued by the Indian Army at Sela Lake in Arunachal Pradesh. Hard truth is will Indians ever learn to respect local laws and the places… pic.twitter.com/52AhPZxK6t
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) January 16, 2026
शनिवार सुबह फिर शुरू होगा सर्च ऑपरेशन
प्रशासन के अनुसार, लापता पर्यटक की तलाश शनिवार सुबह दोबारा शुरू की जाएगी। बरामद शव को जांग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पहले से जारी थी चेतावनी, फिर भी जोखिम उठाया
पुलिस ने बताया कि सेला झील और अन्य पर्यटन स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, जिनमें साफ तौर पर जमी झील पर चलने से मना किया गया है। जिला प्रशासन ने दिसंबर में ही पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी थी, जिसमें कहा गया था कि सर्दियों में जमी जल संरचनाएं असुरक्षित होती हैं।
13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है सेला झील
करीब 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सेला झील सर्दियों में बेहद खूबसूरत दिखती है, लेकिन इस दौरान बर्फ की परत बेहद नाजुक हो जाती है। जरा-सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है, जैसा कि इस हादसे में देखने को मिला।
रेस्क्यू का वीडियो आया सामने
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बचाव दल को बर्फीली झील में कठिन हालात के बीच तलाश करते देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
