आंध्र प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा: बस खाई में गिरी, 9 लोगों की मौत, कई घायल

बस खाई में गिरी, 9 लोगों की मौत, कई घायल
X

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में बस खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत। चित्तूर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस में 37 यात्री थे।

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। चिंतूर इलाके में एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार, चित्तूर जिले से 37 लोगों का एक समूह तीर्थयात्रा पर निकला था। दर्शन करने के बाद बस भद्राचलम से अन्नावरम जा रही थी। रात के समय चिंतुरु–मारेदुमिल्ली घाट रोड पर चलते हुए बस एक तेज मोड़ पर चालक के नियंत्रण खोने के कारण सुरक्षा दीवार से टकराई और खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे।

स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। पहाड़ी क्षेत्र होने और मोबाइल नेटवर्क न होने की वजह से सूचना अधिकारियों तक देर से पहुंची, लेकिन टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को निकालने में जुट गई। सभी घायल यात्रियों को चिंतूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक अब तक नौ शव बरामद किए जा चुके हैं और घायलों की हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य तेज करने तथा पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया है और परिवारों में मातम का माहौल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story