ऑपरेशन सिंदूर महाबहस: पाकिस्तान, आतंकवाद और विपक्ष पर क्या बोले अमित शाह? जानिए भाषण की 10 बड़ी बातें

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद, पाकिस्तान और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। ऑपरेशन महादेव से लेकर सिंधु जल संधि तक, जानिए उनके भाषण की 10 बड़ी बातें।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान आतंकवाद, पाकिस्तान और कांग्रेस को लेकर कई बड़े खुलासे और तीखे प्रहार किए। उन्होंने 'ऑपरेशन महादेव' की सफलता से लेकर सिंधु जल संधि को रद्द करने तक के फैसलों का जिक्र किया। साथ ही, विपक्ष पर भी करारा हमला बोलते हुए आतंकवाद पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

शाह के इस भाषण ने सुरक्षा, विदेश नीति और आंतरिक राजनीति पर एक बार फिर सियासी बहस को गर्म कर दिया है। आइए जानते हैं उनके संबोधन की 10 सबसे अहम बातें।

1. ऑपरेशन महादेव की सफलता

अमित शाह ने बताया कि पहलगाम में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया, जो सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की साझा कामयाबी है।

2. अखिलेश यादव पर कटाक्ष
विपक्ष के हंगामे पर शाह ने अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा, "आप आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए।"

3. चिदंबरम की टिप्पणी पर जवाब
शाह ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के सवाल पर कहा कि आतंकियों के पाकिस्तानी होने का सबूत है, जिसमें दो आतंकियों के पाकिस्तानी वोटर नंबर शामिल हैं।

4. पाकिस्तान को क्लीनचिट का आरोप
शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे बहुत दुख हुआ कि सोमवार को इस देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे। गृह मंत्री ने सवाल पूछा, वे क्या कहना चाहते हैं? किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा?

5. पाकिस्तानी चॉकलेट का जिक्र
आतंकियों के पास मिली राइफलें और पाकिस्तान में बनी चॉकलेट को शाह ने उनके पाकिस्तानी होने के सबूत के रूप में पेश किया।

6. सिंधु जल संधि रद्द
शाह ने बताया कि कांग्रेस की भूल को सुधारते हुए 6 दशक पुरानी सिंधु जल संधि को रद्द किया गया।

7. अटारी लैंड ट्रांजिट पोस्ट बंद
भारत ने अटारी लैंड ट्रांजिट पोस्ट को तुरंत बंद किया और सार्क वीजा छूट योजना से खुद को अलग किया।

8. पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश
शाह ने कहा कि सभी पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया।

9. आतंकियों का खात्मा
शाह ने 10 आतंकियों के नाम गिनाए, जिनमें से 8 ने कांग्रेस सरकार के समय हमले किए थे, और मोदी सरकार में इन्हें चुन-चुनकर मारा गया।

10. ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी
शाह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने आत्मरक्षा में पाकिस्तानी जमीन पर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, और डीजीएमओ ने पाकिस्तान को इसकी सूचना दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story