पहलगाम रूट पर बड़ा हादसा: अमरनाथ यात्रियों की 4 बसें आपस में टकराईं; 30 से ज्यादा घायल

Amarnath Yatra Bus Accident
X

Amarnath Yatra Bus Accident

Amarnath Yatra Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के रामबन में शनिवार (5 जुलाई) को भीषण हादसा हो गया। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रहे काफिले की चार बसों में टक्कर हो गई। हादसे में 36 यात्री घायल हो गए।

Amarnath Yatra Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के रामबन में शनिवार (5 जुलाई) को भीषण हादसा हो गया। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रहे काफिले की चार बसों में टक्कर हो गई। हादसे में 36 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची। घायल तीर्थयात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रामबन में भर्ती करवाया। बाकी यात्रियों को दूसरी गाड़ियों से पहलगाम के लिए रवाना किया। एक्सीडेंट पहलगाम रूट पर चंदरकोट के पास हुआ।


जानिए कैसे हुआ हादसा
अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुय हुई। 38 दिन तक चलने वाली यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों रूट से जारी है। समापन 9 अगस्त को होगा। शनिवार को भारी बारिश के बीच तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना हुआ। पहलगाम रूट पर रामबन जिले में चंदरकोट लंगर के पास एक बस के ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। काफिले में शामिल तीन और बसें आपस में टकरा गईं। चार बसों में टक्कर के बाद अफरा-तफरी मच गई। हादसे में करीब 36 यात्री घायल हो गए हैं।

घायलों को भर्ती करवाया
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंची। घायल तीर्थयात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रामबन में भर्ती करवाया। बाकी यात्रियों को दूसरी गाड़ियों से पहलगाम के लिए रवाना किया। बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। सूचना मिलते ही DC रामबन मोहम्मद अलयास खान, DIG डीकेआर श्रीधर पाटिल, SSP रामबन कुलबीर सिंह अस्पताल पहुंचे। यात्रियों का हाल-चाल जाना। रामबन के डिप्टी कमिश्नर (DEO) ने हादसे की जानकारी दी। उन्होंने 'X' पर लिखा-पहलगाम काफिले के आखिरी वाहन ने नियंत्रण खो दिया और चंद्रकोट लंगर स्थल पर फंसे वाहनों को टक्कर मार दी। 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 36 यात्रियों को मामूली चोटें आईं।

यात्रा रूट पर कड़ी सुरक्षा
अमरनाथ यात्रा रूट पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सेना के साथ ही CRPF के जवानों की तैनाती भी की गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 581 अलग-अलग सुरक्षा कंपनियों का चाक-चौबंद बंदोबस्त किया है। इसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, आईबीटीपी और सीआईएसएफ समेत सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं। अबतक 3.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। पिछले साल 5 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story