बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी BSP: आकाश आनंद को मिली बड़ी जिम्मेदारी; मायावती ने फिर चौंकाया

Akash Anand, BSP, Mayawati, बसपा, मायावती, आकाश आनंद, बिहार चुनाव
X

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी BSP: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी। 

BSP chief Mayawati : बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की रविवार (18 मई 2025) दिल्ली में बड़ी बैठक हुई। मायावती ने इसमें दो बड़े फैसले लिए। भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर का दायित्व सौंपते बिहार में अकेले दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मायावती ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना को बधाई दी तथा आतंक विरोधी गतिविधियों के लिए सरकार का समर्थन किया।

मायावती ने देशभर से आए पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, वर्दीधारी बहुजन वालन्टियर फोर्स (बीवीएफ) को पहले की तरह एक्टिव कर और ग्रासरूट स्तर पर कमेटियां गठित कर सर्वसमाज में पार्टी का जनाधार बढ़ाएं। 2 मार्च की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की प्रगति समीक्षा भी की।

मायावती ने कहा, आकाश आनन्द को सर्वसम्मति से पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। उम्मीद है कि इस बार वह पार्टी और मूवमेन्ट के हित में पूरी सावधानी के साथ काम करेंगे।

UP-उत्तराखंड में सत्ता का दुरुपयोग
मायावती ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में सत्ताधारी लोगों और सरकारी मशीनरी के मनमानी पर सवाल उठाए। कहा, विकास से ज्यादा यह विध्वंस का कारण कारण बन रहे हैं। बिजली, पानी, सड़क, सफाई और न्याय व्यवस्था बदहाल है। बीएसपी तन, मन, धन की मिशनरी भावना से मजबूत करें।

कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष का दखल स्वीकार नहीं
बसपा प्रमुख मायावती ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की सराहना की। कहा, जनता और देशहित में आतंकी निरोधक उपाय जरूरी हैं। ताकि, सिंदूर/सुहागों को उजड़ने से बचाने का दायित्व निभाया जा सके। पाकिस्तान के परमाणु धमकी न सहने की चेतावनी को उचित बताया। कहा, कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष का दखल स्वीकार नहीं होना चाहिए।

आतंकी घटनाएं रोकने हों प्रभावी उपाय
मायावती ने कहा, सीमा पार से होने वाली आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी उपाय करने होंगे। ताकि, देश के बहुजनों को जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन से मुक्ति दिलाकर 'विकसित भारत' के लक्ष्य प्राप्ति पर ध्यान केन्द्रित किया जा सके।

सेना को किया सलाम
मायावती ने कहा, हमारी सेना ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में सबक सिखाया है। अब केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह सुनिश्चित करे कि देश में अब ऐसी घातक आतंकी घटनाएं किसी कीमत पर न होने पाएं। आपराधिक जातिवादी व साम्प्रदायिक तत्वों पर भी लगाम लगाना होगा। जो अपनी संकीर्ण मानिसकता के चलते देश में शान्ति व आपसी भाईचारे के माहौल को प्रदूषित करने में लगे रहते हैं।

मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मायावती ने विदेश सचिव विक्रम मिसरी और कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणियों की निंदा की है। कहा, ऐसी अशोभनीय टिप्पणी करने वालों से सख्ती के साथ निपटना चाहिए। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन भाजपा ने मंत्री के खिलाफ जरूरी एक्शन नहीं लिया। सपा सांसद रामगोपाल यादव के बयान की निंदा की।

महापुरषों की प्रतिमा के अनादर को गंभीरता से लें
मायावती ने तथागत गौतम बुद्ध और बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के अनादर की घटनाओं पर चिंता जताया। कहा, सामाज में द्वेष और वैमनस्य फैलाने के प्रयास को सरकारें गंभीरता से लें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story