Air India Flight Emergency Landing: मुंबई जाने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, टेकऑफ के कुछ मिनट बाद दिल्ली लौटी, सभी यात्री सुरक्षित

मुंबई जाने वाली Air India की फ्लाइट को कनीकी खराबी के कारण टेकऑफ के कुछ मिनट बाद दिल्ली लौटना पड़ा। (फाइल फोटो)
Air India Flight Emergency Landing: दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI887 को उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद तकनीकी खराबी के चलते वापस दिल्ली एयरपोर्ट लौटना पड़ा। विमान ने सुरक्षा मानकों के तहत इमरजेंसी लैंडिंग की। एयर इंडिया ने बताया कि सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं।
क्या है पूरा मामला?
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता के मुताबिक, बोइंग 777 विमान ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह करीब 6:10 बजे उड़ान भरी थी। टेकऑफ के तुरंत बाद विमान में तकनीकी समस्या सामने आई, जिसके बाद पायलटों ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत विमान को वापस दिल्ली लाने का फैसला लिया।
फ्लाइट करीब 6:52 बजे सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर गई। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया।
AI887 from Delhi to Mumbai on 22 December, after take-off, returned to Delhi due to a technical issue, as per standard operating procedure. The aircraft landed safely at Delhi, and the passengers and crew disembarked: Air India Spokesperson
— ANI (@ANI) December 22, 2025
इंजन में आई थी तकनीकी दिक्कत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उड़ान के तुरंत बाद विमान के दाहिने इंजन (Right-side Engine) में समस्या सामने आई। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इंजन के ऑयल प्रेशर में अचानक गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते एहतियातन विमान को वापस लाया गया।
एयर इंडिया ने कहा है कि विमान को फिलहाल तकनीकी जांच के लिए भेज दिया गया है और समस्या की विस्तृत जांच की जा रही है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर पहले से ही उड़ानों पर असर
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। रविवार को कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से 100 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं, जबकि 400 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से संचालित हुईं। उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम की खराब स्थिति बनी हुई है, जिससे हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है।
IMD का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रह सकता है। विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सुबह के समय कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है, जबकि पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में 25 से 27 तारीख के बीच भी कोहरा छाया रह सकता है।
हाल ही में हुई थी एक और इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले शुक्रवार को भी एयर इंडिया की एक फ्लाइट, जो मुंबई से वाराणसी जा रही थी, खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर डायवर्जन कर दी गई थी। खराब दृश्यता के चलते विमान को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एहतियातन उतारा गया था।
