Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद डांस पार्टी करने वालों पर सख्त एक्शन, Air India ने 4 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

एअर इंडिया विमान हादसा, अहमदाबाद प्लेन क्रैश 2025, Air India plane crash, Ahmedabad plane crash 2025
X

अहमदाबाद विमान हादसा: 3 माह पहले बदला गया था फ्लाइट AI-171 का इंजन, दिसंबर में होनी थी जांच 

Air India फ्लाइट AI-171 दुर्घटना के बाद वायरल हुए डांस वीडियो को लेकर एअर इंडिया ने कड़ा एक्शन लिया है। AISATS के 4 कर्मचारियों से इस्तीफा मांगा गया है। जानें हादसे का पूरा विवरण।

Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे महज 8 दिन बाद दफ्तर में डांस पार्टी करने वाले चार कर्मचारियों को एअर इंडिया ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यह कर्मचारी एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग इकाई AISATS (Air India SATS) में कार्यरत थे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कर्मचारी ऑफिस में मस्ती करते दिख रहे हैं।

एअर इंडिया ने शुक्रवार (28 जून) को बयान जारी कर कहा, AI-171 फ्लाइट क्रैश में प्रभावित परिवारों के साथ हम पूरी संवेदना के साथ खड़े हैं। वायरल वीडियो में कर्मचारियों का जो आचरण दिखा, वह हमारी कंपनी की नीतियों के खिलाफ है। जिम्मेदार लोगों पर हमने सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

वीडियो कब और कहां का?
वीडियो किस ऑफिस का है, कंपनी की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वीडियो गुरुग्राम स्थित AISATS ऑफिस का है। 20 जून को यह रिकॉर्ड किया गया है। इसमें कुछ कर्मचारी हादसे के बाद भी पार्टी करते नजर आ रहे हैं।

अहमदाबाद एयरपोर्ट में 12 जून को हुआ था एक्सीडेंट

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 12 जून 2025 को दिल्ली से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। Boeing कंपनी के इस 787 Dreamliner विमान में 242 लोग सवार थे। इनमें से 241 (230 यात्री और 11 क्रू) की मौत हो गई। सिर्फ 1 यात्री जिंदा बचा है। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया है।

अहमदाबाद एयरपोर्ट में यह विमान टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गया था। पायलट ने ‘मेडे कॉल’ दिया, लेकिन संपर्क टूट गया।

DGCA ने भी 3 अधिकारियों को हटाया
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने भी अहमदाबाद हादसे के बाद तीन वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने के आदेश दिए थे। इनमें डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह, चीफ मैनेजर (क्रू शेड्यूलिंग) पिंकी मित्तल और प्लानिंग हेड पायल अरोड़ा शामिल हैं। इन अधिकारियों पर एविएशन सेफ्टी प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story