'बाय मां-टेक केयर': मनीषा थापा के आखिरी शब्द, पटना की एयर होस्टेस की दर्दनाक कहानी

Air Hostess Manisha Thapa dies died in Ahmedabad plane crash
X

पटना की मनीषा थापा की अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मौत।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में पटना की मनीषा थापा की मौत हो गई, जो एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 में एयर होस्टेस थीं। उड़ान से पहले उन्होंने मां से आखिरी बार बात की थी और कहा था- 'बाय मां-टेक केयर'। पढ़ें दर्दनाक कहानी।

Ahmedabad plane crash: गुरुवार (12 जून) को हुए एअर इंडिया फ्लाइट AI-171 हादसे में पटना की 22 वर्षीय एयर होस्टेस मनीषा थापा की मौत हो गई। हादसे से कुछ समय पहले मनीषा ने अपनी मां से आखिरी कॉल पर बात की थी और कहा था - "मम्मी, मैं ड्यूटी पर जा रही हूं। बाय मां, टेक केयर!" अब यह उनकी आखिरी आवाज बनकर रह गई है।

मनीषा फ्लाइट में बतौर क्रू मेंबर थीं। हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्लाइट में 12 क्रू मेंबर और 230 यात्री सवार थे। मनीषा का परिवार पटना के जगदेव पथ स्थित गांधीपूरम कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। हालांकि, मनीषा मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थीं, लेकिन उन्होंने पटना में ही पढ़ाई-लिखाई की।

होनहार स्टूडेंट थीं मनीषा

मनीषा ने संत जेवियर्स कॉलेज, पटना से बैचलर ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की थी। कॉलेज में उनकी याद में शोक सभा का आयोजन किया गया। वहां शिक्षकों और स्टाफ के साथ छात्र-छात्राएं भी भावुक हो उठे। प्रोफेसर कल्पना ने कहा, “मनीषा ना सिर्फ होनहार स्टूडेंट थी, बल्कि अपने सरल स्वभाव और मुस्कान के लिए सबकी चहेती थी।”

उनके पिता राजू थापा बिहार पुलिस में हैं और फिलहाल बेगूसराय में पोस्टेड हैं। मां लक्ष्मी थापा हाउस वाइफ हैं। मनीषा के दो चाचा और मौसा भी बिहार पुलिस की स्पेशल आर्म्ड यूनिट में कार्यरत हैं।

इंडिगो छोड़ एयर इंडिया ज्वाइन की थीं

मनीषा ने पहले पटना में इंडिगो एयरलाइंस को जॉइन किया था, बाद में एयर इंडिया में ज्वाइन की थीं। हादसे के बाद मनीषा के पिता, मां और भाई अहमदाबाद पहुंच गए हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की भी मौत

फ्लाइट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, जिनकी मौत हादसे में हो गई। फ्लाइट ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन महज 2 मिनट बाद क्रैश हो गई। सिर्फ एक यात्री की जान बच सकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story