Ahmedabad Plane Crash: गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग पर FIP की कार्रवाई; WSJ और रॉयटर्स को भेजा नोटिस

Ahmedabad plane crash latest update
X

Ahmedabad plane crash latest update

Ahmedabad Plane Crash: 'अहमदाबाद प्लेन क्रैश' मामले में बड़ा अपडेट है। अमेरिका की ट्रांसपोर्ट सेफ्टी एजेंसी (NTSB) ने हादसे पर सामने आईं मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर सावधान रहने की सलाह दी है।

Ahmedabad Plane Crash: 'अहमदाबाद प्लेन क्रैश' मामले में बड़ा अपडेट है। अमेरिका की ट्रांसपोर्ट सेफ्टी एजेंसी (NTSB) ने हादसे पर सामने आईं मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर सावधान रहने की सलाह दी है। एजेंसी की अध्यक्ष जेनिफर होमेंडी ने कहा-फिलहाल जो बातें सामने आ रही हैं, वे सिर्फ अंदाज़े (अटकलें) हैं। पक्के सबूत नहीं। भारत की विमान दुर्घटना जांच एजेंसी (AAIB) ने अभी शुरुआती रिपोर्ट दी है। जांच पूरी होने में समय लगेगा। भारतीय पायलट महासंघ (FIP) ने NTSB के बयान का स्वागत किया। साथ ही FIP ने वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) और रॉयटर्स को कानूनी नोटिस भेजा है।

इसलिए जेनिफर ने की टिप्पणी
जेनिफर की टिप्पणी अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट को लेकर है। तीन दिन पहले जारी रिपोर्ट में दावा किया था कि विमान के कैप्टन सुमीत सभरवाल ने खुद ही इंजनों में ईंधन (फ्यूल) की सप्लाई बंद कर दी थी।

FIP ने WSJ रॉयटर्स को भेजा नोटिस
भारतीय पायलट महासंघ (FIP) ने अमेरिकी एजेंसी NTSB के बयान का स्वागत किया है। FIP ने फ्लाइट AI-171 की दुर्घटना पर पब्लिश रिपोर्टों को लेकर अमेरिका की दो प्रमुख मीडिया संस्थाओं वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) और रॉयटर्स को कानूनी नोटिस भी भेजा है। संघ का आरोप है कि दोनों मीडिया संस्थानों ने बिना पुष्टि के भ्रामक और गलत सूचनाएं पब्लिश कीं, जिससे मृत पायलटों की प्रतिष्ठा को गहरा नुकसान पहुंचा है। रंधावा ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है।

जानिए क्या बोले FIP अध्यक्ष कैप्टन
FIP अध्यक्ष कैप्टन सी.एस. रंधावा का कहना है कि इस कार्रवाई से पश्चिमी मीडिया संस्थानों को चेतावनी मिलेगी जो बिना पक्के सबूत के खबरें छापते हैं। भारत की अपनी जांच प्रक्रिया है और सभी को अंतिम रिपोर्ट आने तक इंतजार करना चाहिए। रंधावा ने कहा कि WSJ और रॉयटर्स को भेजे गए ईमेल में साफ कहा है कि उनकी रिपोर्टिंग न सिर्फ तथ्यहीन थी, बल्कि इससे भारत की विमानन सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत धारणा भी बनी है। फेडेरेशन ने आरोप लगाया है कि इन मीडिया रिपोर्ट्स में बिना किसी ठोस सबूत के दुर्घटना का कारण 'पायलटों की गलती' को ठहराया गया, जो पूरी तरह गलत और भ्रामक है।

जानिए कैसे हुआ था हादसा
बता दें कि गुजरात में गुरुवार (12 जून) को दुखद हादसा हुआ था। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से एअर इंडिया विमान ने दोपहर 1.38 बजे लंदन के लिए उड़ान भरी। टेकऑफ के महज दो मिनट बाद 1.40 बजे विमान क्रैश हो गया। जमीन पर गिरा। धमाका हुआ। आग का गोला बन गया। हादसे में 241 यात्री सहित 275 लोगों की मौत हुई थी। पूर्व CM विजय रूपाणी और 12 क्रू मेंबर्स की भी जान गई थी। सिर्फ ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार की जान बची थी। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने 12 जुलाई को प्लेन क्रैश पर शुरुआती जांच रिपोर्ट जारी की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story