अहमदाबाद विमान हादसा-10 फोटो: सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल से टकराया था विमान, 50 से ज्यादा डॉक्टर घायल, कई की मौत

अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया बोइंग 787 ड्रीमलाइनर हादसे ने शहर को दहला दिया। लंदन जा रहा यह विमान टेकऑफ के 2 मिनट के बाद ही सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल की बिल्डिंगों से टकराकर जमीन में गिरा और आग का गोला बन गया। इस हॉस्टल में रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स रहते हैं। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय कई डॉक्टर्स लंच करने आये थे।
बताया गया कि हादसे के दौरान हॉस्टल में 50-60 इंटर्न डॉक्टर मौजूद थे, जिनमें से अधिकतर मेस में लंच कर रहे थे। टक्कर और विस्फोट की तीव्रता इतनी भयानक थी कि कई डॉक्टरों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले। अब तक छह शव मलबे से निकाले जा चुके हैं।
भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हॉस्पिटल के चारों हॉस्टल की बिल्डिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। चारों तरफ सिर्फ मलबा और काले धुएं के निशान नजर आ रहे हैं। हॉस्टल अब खंडहर में तब्दील हो चुका है। हादसे में करीब 50 डॉक्टर्स गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यहां देखिये सिविल हॉस्पिटल के क्षतिग्रस्त हॉस्टल की तस्वीरें-














