PM का बड़ा ऐलान: पहली नौकरी पर ₹15,000 देगी मोदी सरकार, 51 हजार को मिला ऑफर लेटर

PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रोजगार मेला 2025 में नियुक्ति पत्र सौंपे
X

प्रधानमंत्री मोदी ने 16वें रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे, बैकग्राउंड में दिशा दिखाते प्रतीकात्मक तीर।

16वां रोजगार मेला: देश के 47 शहरों में हुआ आयोजन, PM मोदी ने 51 हजार युवाओं को नौकरी पत्र बांटे, नई स्कीम की भी घोषणा की।

Rojgar mela: देश (India) के 47 शहरों में शनिवार (12 जुलाई) को 16वें रोजगार मेले का आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी पत्र बांटे। PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा- 'दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं। पहला-जनसांख्यिकी और दूसरी-लोकतंत्र है। युवाओं का सामर्थ्य हमारे भारत के उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी और सबसे बड़ी गारंटी है। हमारी सरकार इस पूंजी को समृद्धि का सूत्र बनाने में जुटी है।'

एक ही ध्येय राष्ट्र सेवा
PM मोदी ने कहा 2 दिन पहले ही मैं 5 देशों की यात्रा से लौटा हूं। हर देश में भारत की युवाशक्ति की गूंज सुनाई दी। इस दौरान जितने भी समझौते हुए हैं, उनसे देश और विदेश, दोनों जगह भारत के नौजवानों को फायदा होना ही है।

PM मोदी ने कहा-आपके विभाग अलग हैं लेकिन ध्येय एक है। कार्य कोई भी हो, पद कोई भी हो इलाका कोई भी है, एक ही ध्येय राष्ट्र सेवा। एक ही सूत्र नागरिक सेवा। आपकी इस नई यात्रा के लिए बहुत शुभकामनाएं।

सरकार ने नई स्कीम को दी मंजूरी
PM मोदी ने कहा-भारत सरकार का जोर प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए अवसरों के निर्माण पर है। सरकार ने एक नई स्कीम को मंज़ूरी दी है। रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना। इस योजना के तहत सरकार प्राइवेट सेक्टर में पहली बार रोजगार पाने वाले युवा को 15 हजार रुपए देगी। पहली नौकरी की पहली सैलरी में सरकार अपना योगदान देगी।

मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर भारत की बड़ी ताकत
PM मोदी ने आगे कहा-सरकार ने करीब 1 लाख करोड़ रुपए का बजट बनाया है। योजना से लगभग 3.5 करोड़ रोजगार के निर्माण में मदद मिलेगी। आज भारत की एक बहुत बड़ी ताकत हमारा मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर है। मैन्युफेक्चरिंग में बहुत बड़ी संख्या में नई जॉब्स बन रही हैं।

मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर को गति देने के लिए इस वर्ष के बजट में मिशन मैन्युफेक्चरिंग की घोषणा की गई है। बीते सालों में हमने मेक इन इंडिया अभियान को मजबूती दी है।

भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था
PM मोदी ने कहा-हमारा देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। ये मेरे नौजवानों की मेहनत का कमाल है। बीते 11 वर्षों में हर सेक्टर में देश ने प्रगति की है। हाल में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की एक रिपोर्ट आई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते दशक में भारत के 90 करोड़ से अधिक नागरिकों को कल्याणकारी योजना के दायरे में लाया गया है और इन योजना का फायदा सिर्फ कल्याणकारी तक सीमित नहीं है, इससे बहुत बड़ी संख्या में नए रोजगार भी बने हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा विनिर्माण की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा विनिर्माण की बहुत चर्चा हो रही है, रक्षा विनिर्माण में भी भारत नए रिकॉर्ड बना रहा है। हमारा रक्षा उत्पादन सवा लाख करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच चुका है।

भारत सबसे ज्यादा लोकोमोटिव बनाने वाला देश बन गया है। कई देश में एक्सपोर्ट हो रहा है। अनेक योजनाओं की वजह से 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। अब आप कल्पना कीजिए इनका आत्मविश्वास कितना होगा।

FAQs

Q1. रोजगार मेला 12 जुलाई 2025 को कितने शहरों में आयोजित हुआ?
Ans: यह मेला भारत के 47 शहरों में आयोजित हुआ।

Q2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे?
Ans: PM मोदी ने 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए।

Q3. सरकार की नई रोजगार योजना क्या है?
Ans: इस योजना के तहत पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Q4. किस सेक्टर में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर मिल रहे हैं?
Ans: मैन्युफैक्चरिंग और रक्षा क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार उत्पन्न हो रहे हैं।

Q5. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कौन-सी दो शक्तियों का ज़िक्र किया?
Ans: जनसांख्यिकी (Demography) और लोकतंत्र (Democracy) को भारत की दो असीमित शक्तियां बताया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story