TVK Rally Karur stampede: विजय पर चप्पल फेंकी गई, अफरा-तफरी में मची भगदड़, वीडियो वायरल

करूर रैली में विजय पर चप्पल फेंकी, सुरक्षाकर्मियों ने बचाया
तमिलनाडु के करूर में शनिवार, 27 सितंबर को तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख और सुपरस्टार विजय की चुनावी रैली के दौरान चौंकाने वाली घटना सामने आई। भीड़ के बीच से एक अज्ञात शख्स ने विजय पर चप्पल फेंकी, लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित कर लिया। यह घटना उस समय हुई जब विजय बस की छत पर खड़े होकर समर्थकों को संबोधित कर रहे थे।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (@tntalksofficial) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि विजय भीड़ का अभिवादन कर रहे थे, तभी अचानक भीड़ से चप्पल उनकी ओर उछाली गई। हालांकि विजय को कोई चोट नहीं पहुंची और उन्होंने संयम बनाए रखा।
விஜய் மீது செருப்பு வீச்சு
— TNTalks (@tntalksofficial) September 27, 2025
கரூரில் விஜய் பேசிக்கொண்டிருக்கும் போது அவர் மீது மர்மநபர் ஒருவர் செருப்பை வீசியதால் பரபரப்பு#tvklive #TVKVijay #VijayCampaign #TVKCampaign #TamilagaVettriKazhagam #Ungavijaynavaren #உங்கவிஜய்நாவரேன் #tvkkarur #karur pic.twitter.com/j0ziJVj66Y
लेकिन इस अप्रत्याशित घटना के बाद रैली स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोग अचानक एक-दूसरे को धक्का देने लगे और हालात बिगड़ गए। देखते ही देखते भयावह भगदड़ की स्थिति बन गई, जिसमें 33 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन तुरंत हरकत में आया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को तत्काल और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
चप्पल फेंकने वाला व्यक्ति भीड़ में मिलकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
विजय के समर्थकों में इस घटना के बाद गुस्सा और निराशा दोनों देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार “विजय पर चप्पल फेंकने” वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया जा रहा है।
