नासा का चंद्रमा मिशन यान सतह से टकराकर हुआ नष्ट

नासा का चंद्रमा मिशन यान सतह से टकराकर हुआ नष्ट
X
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का भेजा हुआ रोबॉट चंद्रमा की सतह पर पहुंचते ही नष्ट हो गया।
वाशिंगटन. चंद्रमा की स्थितियों को और बेहतर जानने के लिए अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का भेजा हुआ रोबॉट स्पेसशिप लैडी (लूनर एटमॉस्फेयर ऐंड डस्ट इन्वाइरनमेंट एक्सप्लोरर) चंद्रमा की सतह पर पहुंचते ही नष्ट हो गया। यान राइफल की गोली की तुलना में तीन गुना रफ्तार से यानी 5800 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चंद्रमा की सतह पर जाकर टकराया।
नासा ने इसकी पुष्टि की है। लैडी के प्रॉजेक्ट साइंटिस्ट रिक एल्फिक ने बताया कि जिस वक्त स्पेसशिप नष्ट हुआ, उस वक्त उसकी स्पीड करीब 5,800 किमी प्रति घंटे थी, जो एक राइफल बुलेट की स्पीड से भी तीन गुना ज्यादा है।
लैडी में ईंधन खत्म होने की वजह से वह चंद्रमा की कक्षा में पहुंचने में असफल रहा। इस स्पेसशिप के नष्ट होने से नासा के स्पेस प्रोग्राम को बड़ा धक्का पहुंचा है। इस स्पेस शिप को पिछले साल सितंबर में वर्जिनिया से लॉन्च किया गया था। जिसके बीती 18 अप्रैल को चंद्रमा के पिछले हिस्से में नष्ट होने की पुष्टि की गई।
नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, ये मिशन क्यों था नासा के लिए खास-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story