फेसबुक-ट्वि‍टर के बाद अब वेब पेज पर मोदी, खुद देंगे सवालों के जवाब

फेसबुक-ट्वि‍टर के बाद अब वेब पेज पर मोदी, खुद देंगे सवालों के जवाब
X
लाेकसभा चुनावों में प्रचार के लि‍ए भी इस पेज का इस्‍तेमाल कि‍या गया था।
नई दि‍ल्‍ली. सोशल मीडि‍या पर बेहद एक्‍टि‍व रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से सीधे संवाद के लि‍ए जल्‍द ही एक नए अवतार में नजर आएंगे। फेसबुक और ट्विटर पर धूम मचाने के बाद अब नरेंद्र मोदी अपने प्राइवेट पेज नरेंद्र मोदी डॉट इन भी जनता से जुड़ेंगे। गुजरात के मुख्‍यमंत्री के तौर पर भी मोदी इस पेज से लोगों से जुड़े हुए थे। लाेकसभा चुनावों में प्रचार के लि‍ए इस पेज का इस्‍तेमाल कि‍या गया था। अब पीएम बनने के बाद मोदी ने इस पेज को एक बार फि‍र से लोगों के लि‍ए खोल दि‍या है। पेज पर लॉगइन करके कोई भी मोदी से सीधे सवाल कर सकता है। चुनाव प्रचार के दौरान टीम मोदी इस पेज पर उनके समर्थन में जमकर प्रचार कर रही थी। इसके बाद बधाई संदेशों से ये पेट पटा पड़ा था। अब पेज से बधाई संदेश और प्रचार सामग्री को हटाकर पब्‍लि‍क के लि‍ए ओपन कि‍या गया है।
इस पेज के माध्यम से जनता अपनी परेशानी, सरकार की नीतियों पर अपनी राय और देश हित में सलाह प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकती है। युवाओं को साथ करने के लिए खासतौर पर तैयार किए गए इस पेज पर एक भारत, श्रेष्ठ भारत का नारा देते हुए सब को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। इसमें कहा गया है कि भारत ने हमें काफी कुछ दिया है और अब देश के विकास में योगदान का समय आ चुका है। देश में ढेरों प्रतिभाएं हैं। जिनके जरिए दुनिया में भारत का स्थान काफी ऊपर हो सकता है। इसलिए युवाओं को देश के समावेशी विकास में साथ देना चाहिए। इसके लिए वे एक फार्म भरकर सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी से जुड़ सकते हैं। फार्म में नाम व पते के साथ आयु, योग्यता और रुचि बताने पर विशेष जोर दिया गया है। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया के नायाब इस्तेमाल के कारण ही आज करोड़ों युवा मोदी के मुरीद बन चुके हैं। फेसबुक पर पीएमओ इंडिया और नरेंद्र मोदी के निजी पेज पर दी जा रही सूचनाएं आम जनता के बीच खास खबर बन रही है।

नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, फेसबुक पर भी लाखों लाइक-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story