मेरी बुराई किए बिना ममता का खाना नहीं पचता: मोदी

मेरी बुराई किए बिना ममता का खाना नहीं पचता: मोदी
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बरसते हुए नरेंद्र मोदी ने आज उन पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया।
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बरसते हुए बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज उन पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल के दौरान कोई वास्तविक परिवर्तन नहीं हुआ है। बीजेपी नेता ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि जब बंगाल में सरकार बदली थी, तब मैंने सोचा था कि वहां विकास होगा। लेकिन कुछ नहीं हुआ। वह लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति में लिप्त हैं।
ममता पर तेज हमले करते हुए मोदी ने कहा कि जब तक वह मोदी की आलोचना नहीं करतीं, तब तक उनका खाना नहीं पचता। अपनी ज्यादातर रैलियों में ममता ने मोदी की आलोचना करते हुए उन्हें कथित तौर पर सांप्रदायिक करार दिया है और गुजरात दंगों के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया है।
नीचे की स्‍लाइड्स में पढ़िए, नरेंद्र मोदी ने कहा, झारखंड का नहीं हुआ विकास-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story