धारा 370 पर गरमाई भारतीय राजनीति, उमर-शशि थरूर और सुनंदा आमने-सामने

धारा 370 पर गरमाई भारतीय राजनीति, उमर-शशि थरूर और सुनंदा आमने-सामने
X
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नरेंद्र मोदी ‘दस बार’ भी प्रधानमंत्री बन जाएं तो भी वह धारा 370 को रद्द करने में सक्षम नहीं होंगे।
विज्ञापन
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने पर छिड़ी बहस के बीच धारा 370 को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर और उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर ने अलग-अलग बयान दिए हैं। एक इंटरव्यू में सुनंदा ने कहा कि धारा 370 अब बेमानी है और अब इस पर चर्चा की जरूरत है। इस पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने ट्वीट किया है कि इस मामले पर बयान देने से पहले उसे अच्छी तरह पढ़ लें।
सुनंदा एक कश्मीरी पंडित हैं और उन्होंने जम्मू कश्मीर से बाहर शादी करने के बाद हुए अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि महिलाओं से जुड़ा हुआ पुराना कानून बदल जाने के बाद भी उनके साथ भेदभाव होता है। उन्होंने बताया कि राज्य से बाहर शादी करने वाली महिला का बेटा उसकी प्रॉपर्टी को प्राप्त नहीं कर सकता।
सुनंदा के बयान के बाद शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि जब तक लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित कश्मीरी प्रतिनिधि न चाहें तब तक जम्मू कश्मीर से धारा 370 नहीं हटनी चाहिए। जम्मू कश्मीर में धारा 370 को लेकर दोनों पति-पत्नी आमने सामने आ गए हैं। कुछ दिनों पहले नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में इस धारा का उल्लेख किया था। तब से भारतीय राजनीति में इसे लेकर बहस जारी है। जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा है कि मोदी को इस मामले की जानकारी नहीं है और कोई सौ जन्म लेने पर भी इसे हल नहीं कर सकता।
आगे की स्लाइड में जाने धारा 370 पर मोदी को फारूक अब्दुल्ला ने दी क्या चुनौती-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन