कांग्रेस ने परिवार को खुश रखने की खातिर देश के इतिहास और भूगोल को ही बदल डालने : नरेंद्र मोदी

कांग्रेस ने परिवार को खुश रखने की खातिर देश के इतिहास और भूगोल को ही बदल डालने : नरेंद्र मोदी
X
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह महज एक परिवार को खुश रखने की खातिर देश के इतिहास और भूगोल को ही बदल डालने पर आमादा हैं।

अहमदाबाद. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह महज एक परिवार को खुश रखने की खातिर देश के इतिहास और भूगोल को ही बदल डालने पर आमादा हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के छत्तीसगढ में भारतीय जनता पार्टी भाजपा पर जबरदस्त आलोचना के बाद मोदी का यह बयान आया था।

गौरतलब है कि शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली में मोदी का नाम लिए बगैर कहा था कि भाजपा के नेता उत्साह में अपने भाषणों में देश का इतिहास-भूगोल को बदल देते हैं। मोदी ने सवाल किया कि अब भूगोल कौन बदल रहा है। मोदी ने यह भी सवाल उठाया कि भीमराव अंबेडकर को कई सालों बाद भारत रत्न क्यों दिया गया।

खेडा जिले के बालासीनोर में एक मुस्लिम ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर आयोजित सदभावना 2 कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मोदी ने प्रधानमंत्री पर पलटवार किया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि देश जानना चाहता है कि उस के इतिहास और भूगोल में बदलाव के लिये आखिर कौन जिम्मेदार है।

मोदी ने कहा कि डॉ.सिंह ने अपने भाषण में भ्रष्टाचार और मंहगाई पर कयों खामोशी अख्तियार कर रखी थी। उन्होंने कहा कि मंहगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ कडे कदम उठाने की बजाय वह इतिहास और भूगोल की बातें करने लगे हैं।

उन्होंने अपने संबोधन में काग्रेंस पर देश के विभाजन का आरोप भी मढा उन्होंने कहा कि जिस गांव में स्वंय प्रधानमंत्री जन्मे। वही अब इस देश का हिस्सा नहीं रहा। मोदी ने कहा कि चीन ने देश के एक हिस्से पर अपना कव्जा कर रखा है और यह सब कांग्रेस के शासनकाल में ही हुआ है. वर्तमान में स्थिति यह है कि चीन हर दूसरे दिन भारतीय क्षेत्र में हस्तक्षेप करने पर तुला हुआ है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story