नेताजी ने ली अखिलेश की क्लास, कहा- आठ माह में बनकर तैयार हो "आर्मी स्कूल"

X
By - haribhoomi.com |6 Sept 2015 12:00 AM IST
मुलायम यदाव ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से गत लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला।
विज्ञापन
मैनपुरी. समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते समय मौजूद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की क्लास लगा दी। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव को अपने पास बुलाया और स्कूल बनाने के लिए कहा। वहीं अखिलेश यादव ने एक साल का समय मांगा लेकिन एसपी मुखिया ने कहा कि आर्मी स्कूल आठ माह में बनकर तैयार हो जाना चाहिए, जिस पर मुख्यमंत्री ने हामी भरी। अखिलेश ने इस मौके पर कहा कि अब तक प्रदेश में केवल लखनऊ में ही सैनिक स्कूल था। दूसरे सैनिक स्कूल का मैनपुरी में शिलान्यास हुआ है। इसके अलावा दो और स्थानों पर ऐसे स्कूल बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मैनपुरी और आसपास के जिलों के ही सबसे ज्यादा लोग फौज में भर्ती होते हैं। अब चार सैनिक स्कूलों से पढ़कर निकलने वाले छात्र सेना में अधिकारियों के पद पर बैठेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने समाज के हर वर्ग और उससे जुड़े हर क्षेत्र के लिए काम किया है। उन्होंने मैनपुरी में विशाल कृषि मण्डी के निर्माण, कुरावली को तहसील बनाने, कुरावली में बालिका इण्टर कालेज खुलवाने तथा कलेक्ट्रेट में भव्य सभाकक्ष बनवाने की घोषणाएं भी कीं।
इसे भी पढे़ंः लोकायुक्त चयन प्रक्रिया में यूपी सरकार ने की बड़ी तब्दीली, नियुक्ति समिति से चीफ जस्टिस को किया बाहर
वहीं वही दूसरी तरफ मुलायम यदाव ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से गत लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला और खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने वाले कुछ दलों ने भी परोक्ष रूप से मदद की। एसपी प्रमुख ने साल 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आने वाला चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। हम चाहते हैं कि एसपी की फिर से सरकार बने। देश में गरीब-मजलूमों के लिये सबसे ज्यादा काम उत्तर प्रदेश की सरकार ने किया है।
विज्ञापन
जनसभा के दौरान मैनपुरी में सैनिक स्कूल का शिलान्यास भी किया गया। इस बारे में यादव ने कहा कि उनकी इच्छा है कि इस स्कूल से निकलकर कोई छात्र देश का सेना प्रमुख बने। उन्होंने कहा कि मैनपुरी ने देश को कई वीर सपूत दिये हैं। देश के लिये कुरबानी देने में यह जिला पीछे नहीं रहा है।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS