श्रीनगर में मुहर्रम जुलूस पर लगी पाबंदी, तनावपूर्ण स्थिति बरकरार

श्रीनगर में मुहर्रम जुलूस पर लगी पाबंदी, तनावपूर्ण स्थिति बरकरार
X
स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए अलगाववादी नेता मुहम्मद यासीन मलिक को एहतियातन बुधवार को ही हिरासत में ले लिया गया।

श्रीनगर. मुहर्रम जुलूस को रोकने के लिए गुरुवार को घाटी में कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और बिजबेहड़ा कस्बों में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है।

इस बाबत प्रशासन ने यह जानकारी देते हुए कहा बुधवार की झड़प के बाद तनाव बढ़ने की वजह से राज्य में शिया मुहर्रम जुलूस को रोकने के लिए श्रीनगर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगाया गया है। अबी गुजर और लाल चौक क्षेत्र में सुरक्षाबल की तैनाती कर दी गई है।
गौरतलब है कि बीते दिन बिजबेहड़ा कस्बे में सुरक्षाबलों और पथराव कर रही भीड़ के बीच झड़प में 25 वर्षीय नसीर अहमद डार नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को मुहर्रम जुलूस पर पाबंदी लगाई है, जबकि मुहम्मद यासीन मलिक को एहतियातन बुधवार को ही हिरासत में ले लिया गया।" बता दें कि मलिक, डार का हालचाल पूछने गए थे, जो झड़प के दौरान घायल हो गया था।
सुरक्षाबलों द्वारा छोड़ा गया आंसू गैस का गोला डार के सिर पर लगा था। डार का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बताया, "ऑपरेशन के बाद मरीज को अस्पताल की केयर यूनिट में भर्ती कर दिया गया है। उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और अभी वह खतरे से बाहर नहीं है।"
दूसरी और तनाव की स्थिति को काबू में करने के लिए अलगाववादी नेताओं सैयद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारुख को भी नजरबंद रखा गया है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट
पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story