सांसद सचिवों को पढ़ाया जाएगा मैनेजमेंट फंडा, बीजेपी ने शुरू की विधान सभा चुनावों की तैयारी

सांसद सचिवों को पढ़ाया जाएगा मैनेजमेंट फंडा, बीजेपी ने शुरू की विधान सभा चुनावों की तैयारी
X
इस विशेषज्ञ प्रशिक्षित संघ-भाजपा के इतिहास के साथ संसदीय कामकाज और छवि निर्माण के गुर सिखाए जाएंगे।
विज्ञापन

नई दिल्‍ली. भाजपा सांसदों के निजी सचिवों को पढ़ाया जाएगा मैनेजमेंट फंडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर 19 से 24 अगस्त तक निजी सचिवों के लिए प्रशिक्षण रखा गया है, जिसमें सांसद सचिवों को बकायदे प्रबंधन जगत के विशेषज्ञ प्रशिक्षित करेंगे। इसमें संघ-भाजपा के इतिहास के साथ संसदीय कामकाज और छवि निर्माण के गुर सिखाए जाएंगे। मोदी जानते हैं कि सांसद सचिव की भूमिका कितनी अहम है। वह जनता और सांसद के बीच सेतु का काम करता है।

यदि उसका सही इस्तेमाल हो तो पार्टी और सांसद के छवि निर्माण में महत्वपूर्ण उपयोग हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि मोदी ने इसके लिए पहले मंत्रियों के निजी स्टाफ मामले में नकेल कसी, उसके बाद अब सांसदों के निजी सचिवों के प्रशिक्षण का फार्मूला तैयार कर मंत्रियों के निजी सचिव को भी प्रशिक्षित के दायरे में ला दिया है। इसमें निजी सचिवों को 19 से 24 अगस्त तक मुम्बई में प्रशिक्षण दिया जाएगा। निजी सचिवों को उन सभी पहलुओं पर प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे उनकी भूमिका का सार्थक उपयोग हो सके।

सूत्रों के अनुसार भाजपा, की रीति-नीति, संघ की कार्यपद्धतिइन दोनों के इतिहास के साथ दूसरे दल के बारे में भी बताया जाएगा। जिससे भाजपा के साथ दूसरे दलों के विभेद पर समझ बन सकें। यही नहीं सचिवों में राजनीति सूझबूझ, समझदारी पैदा करने बातें बताईं जाएगीं। उन्हें कैसी रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए, इसके बारे में बताने के साथ संगठन, जनता, मीडिया के बीच तालमेल बिठाने के गुर सिखाए जाएंगे।

संसदीय कामकाज, संसदीय प्रणाली के प्रति भी उनकी समझ को ठीक किया जाएगा। दरअसल छह दिन के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मैनेजमेंट फंडा भी पढ़ाया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि प्रशिक्षण में मैनेजमेंट एक्सपर्ट भी आएंगे और वह आफिस मैनेजमेंट के साथ छवि निर्माण यानी इमेज बनाने का फंडा समझाएंगे। यह प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। जिसमें प्रतिदिन चार सत्र होंगे।

विज्ञापन
नीचे की स्लाइड्स में पढिए, क्‍या बोले अमित शाह, बीजेपी ने कसी कमर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन