सावन का पवित्र महीना शुरू, कावड़ यात्रा पर निकले शिव भक्त

सावन का पवित्र महीना शुरू, कावड़ यात्रा पर निकले शिव भक्त
X
सावन का महीना शुरू होते ही कांवडियों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
नई दिल्ली. अगस्त से पवित्र सावन का महीना शुरू हो चुका है। सावन के शुरू होते ही कांवडियों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। राज्य के कई शहरों में शिव भक्तों की मंदिरों में लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। इस बीच किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कई जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आपको ये भी बता दें कि वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ सहित कई शहरों में सुबह से ही लोग शिव मंदिरों के बाहर लम्बी कतारों में लगे हुए हैं।
हरिद्वार, ऋषिकेश में गंगाजल लेने के लिए कांवड़ियों का हुजुम सड़कों पर नजर आने लगा है। वहीं उत्तरकाशी में गंगाजल लेने के लिए कांवड़िए गोमुख पहुंच रहे हैं। शनिवार सुबह से पंचक भी शुरू हो गए हैं। पंचक शुरू होते ही अधिकांश कांवड़ियों की संख्या पिछले साल की अपेक्षा कुछ कम ही है। पंचक में लकड़ी का सामान खरीदना वर्जित होने के कारण कांवड़ खरीदने से कांवड़िए परहेज भी कर रहे हैं।
फिलहाल, देश के कई मंदिरों में कावडियों की भीड़ भी देखी जा सकती है। इस मौके पर आने वाले श्रद्घालुओं की बड़ी संख्या के मद्देनजर मंदिरों में व्यापक तैयारियां की गई हैं। पुलिस के अनुसार, सावन में मंदिरों में उमडऩे वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कि गए हैं। ताकि शिव भक्तों को ज्यादा परेशानी ना हो। ऋषिकेश से आगे नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए भी कांवड़ियों की भीड़ उमड़ रही है। साथ ही ऋषिकेश के गंगा घाटों में भी कावड़ियों की भीड़ लगी है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story