फिर से बुलाई जा सकती है मानसून सत्र की बैठक, GST बिल को लेकर होगी चर्चा

फिर से बुलाई जा सकती है मानसून सत्र की बैठक, GST बिल को लेकर होगी चर्चा
X
जीएसटी विधेयक को पारित कराने की उत्सुक सरकार ने सत्र को फिर से बुलाने का विकल्प खुला रखा है
नई दिल्ली. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार एक बार फिर से मानसून सत्र की बैठक बुला सकती है। माना जा रहा है कि सरकार जीएसटी जैसे सुधार के प्रमुख कदमों पर जोर देने के लिए इस सत्र को फिर से बुलाने पर विचार कर सकती है। बीते 13 अगस्त को मानसून सत्र का सत्रावसान नहीं हुआ था, बल्कि इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
मानसून सत्र काफी हंगामेदार रहा और पूरा सत्र वस्तुत: हंगामे की भेंट चढ़ गया था। इस दौरान सरकार की ओर से जीएसटी जैसे महत्वपूर्ण विधेयक को पारित नहीं कराया जा सका। बीते 21 जुलाई को शुरू हुए चार सप्ताह के सत्र में ललित मोदी विवाद और मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाले को लेकर जमकर हंगामा हुआ था जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हो गई थी।
जीएसटी विधेयक को पारित कराने की उत्सुक सरकार ने सत्र को फिर से बुलाने का विकल्प खुला रखा है क्योंकि संसदीय कार्य मामलों की कैबिनेट समिति ने तत्काल सत्रावसान नहीं करने का फैसला किया। सूत्रों ने कहा कि मानसून सत्र को बुलाना इस बात पर निर्भर करेगा कि जीएसटी विधेयक पर दूसरे दलों के साथ कुछ महत्वपूर्ण प्रगति होती है या नहीं।
वहीं दूसरी ओर जेटली ने कहा कि ब्रिटेन में हाउस ऑफ लॉर्ड्स का चुनाव नहीं होता है, इसलिए उसके विरोध के बाद भी हाउस ऑफ कॉमर्स विधेयक को पारित कर कानून बना सकता है। उन्होंने कहा कि चूंकि भारत में संसद के दोनों सदनों के सदस्य चुन कर आते हैं, इसलिए सिर्फ एक सदन में पारित होने से विधेयक कानून नहीं बन सकता।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story