जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए परमाणु ऊर्जा की जरुरत- मोदी

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए परमाणु ऊर्जा की जरुरत- मोदी
X
मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहाकि पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के बारे में चिंतित है।

टोरंटो. कनाडा द्वारा भारत को यूरेनियम की आपूर्ति पर सहमति के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत को जलवायु परिवर्तन से निपटने और वैश्विक चिंताएं दूर करने के लिए परमाणु ऊर्जा जैसी स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि महात्मा गांधी और गौतम बुद्ध की धरती होने के कारण शांति का निष्पाप रिकार्ड होने के बावजूद विश्व ने उसे रियेक्टर देने से मना कर दिया।

ओबामा ने टाइम मैगजीन में मोदी को बताया भारत का सुधारक, PM ने दिया धन्यवाद

उन्होंने समारोह में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहाकि पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के बारे में चिंतित है। लोग इस मामले पर वातानुकूलित कमरों में चर्चा करते हैं। यदि भारत स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में सफल हो जाता है तो मानवता का छठा हिस्सा जलवायु परिवर्तन से निपटने की जिम्मेदारी लेगा। इसके लिए परमाणु ऊर्जा महत्वपूर्ण है। इस समारोह में कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफेन हार्पर और उनकी पत्नी मौजूद थे।

कनाडा पांच साल देगा यूरेनियम, भारत देगा दस साल तक का वीजा

मोदी ने समकक्ष स्टीफन हार्पर के साथ एयर इंडिया स्मारक पहुंचकर उन 329 लोगों श्रद्धांजलि दी जो 1985 में कनिष्क विमान हादसे में मारे गए थे। आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए मोदी कनाडा के अपने समकक्ष स्टीफन हार्पर के साथ स्मारक पहुंचे। दोनों प्रधानमंत्रियों ने स्मारक पर श्रद्धासमुन अर्पित किए और वहां मौजूद उन लोगों से बातचीत की, जिन्होंने उस आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया। यह स्मारक 2007 में बना था।

यात्रा के अंतिम चरण में कनाडा पहुंचे पीएम, रक्षा संबंधी मुद्दों पर बातचीत संभव

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए,
कनाडा ने पीएम को खजुराहो का 900 साल पुराना शिल्प लौटाया
-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story