PM मोदी ने महासभा को किया संबोधित, कहा-विश्वसनीयता के लिए सुधार जरूरी

PM मोदी ने महासभा को किया संबोधित, कहा-विश्वसनीयता के लिए सुधार जरूरी
X
विकसित देश विकास और जलवायु परिवर्तन के विषयों पर अलग अलग मदों में अपनी वित्तीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगे।

संयुक्त राष्ट्र. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 70 साल पुराने संयुक्त राष्ट्र और उसकी महत्वपूर्ण इकाई सुरक्षा परिषद में सुधार की जोरदार वकालत करते हुए आज इस वैश्विक संस्थान के मंच से कहा कि इसकी विश्वसनीयता और औचित्य बनाये रखने के लिए ऐसा करना अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने विकसित देशों से कहा कि विकास और जलवायु परिवर्तन की अपनी वित्तीय प्रतिबद्धताओं को वे पूरा करें। मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास सम्मेलन 2015 को संबोधित करते हुए कहा, ' सुरक्षा परिषद समेत संयुक्त राष्ट्र में सुधार अनिवार्य है ताकि इसकी विश्वसनीयता और औचित्य बना रहे सके। और साथ ही हम ऐसे विश्व का निर्माण कर सके जहां प्रत्येक जीव मात्र सुरक्षित महसूस कर सके, सभी को अवसर और सम्मान मिले ।'

नेपाल सरकार ने भारतीय राजदूत से मांगा जबाव, आपूर्ति में बाधा पर उठाया सवाल

जलवायु परिवर्तन के विषय को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि विकसित देश विकास और जलवायु परिवर्तन के विषयों पर अलग अलग मदों में अपनी वित्तीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगे।'प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरूआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के इस विचार से शुरू की, 'आधुनिक महामानव महात्मा गांधी ने कहा था कि हम सब उस भावी विश्व के लिए भी चिंता करें जिसे हम अभी देख नहीं पाए ।

यूरोप में शरणार्थी संकट के लिए यूएस जिम्मेदार, दुष्ट राष्ट्र है अमेरिका : उत्तर कोरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फाच्यरून 500 कंपनियों के 50 से अधिक मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ रात्रि भोज किया और यह बात दोहराई कि भारत में कारोबार के रास्ते खुले हैं। इस रात्रि भोज का आयोजन बृहस्पतिवार को प्रतिष्ठित फॉच्यरून पत्रिका ने किया था और इसमें करीब 47 शीर्ष अमेरिकी मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल हुए। प्रख्यात शेफ विकास खन्ना ने इस अवसर के लिए खास तौर पर ऑर्गेनिक भोजन तैयार किया था। फॉच्यरून के संपादक एलेन मरे ने भी चर्चा में हिस्सा लिया। रात्रि भोज में उपस्थित सीईओ में लॉकहीड मार्टिन के अध्यक्ष और सीईओ र्मलिन ह्यूसन, फोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ मार्क फील्ड्स, आईबीएम के अध्यक्ष गिनी रोमेटी, पेप्सी की प्रमुख इंदिरा नूयी और डाव केमिकल के अध्यक्ष एंड्रयू लिवेरिस शामिल थे।

मक्का में शैतान को पत्थर मारने के दौरान मची भगदड़, 750 की मौत-सैकड़ों घायल

नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर -

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story