मोबाइल पर अब बात करना हर साल होगा महंगा

मोबाइल पर अब बात करना हर साल होगा महंगा
X
देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन का मानना है कि कॉल और मोबाइल सर्विस के दूसरे रेट्स हर साल बढ़ेंगे।

मुम्बई। देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन का मानना है कि कॉल और मोबाइल सर्विस के दूसरे रेट्स हर साल बढ़ेंगे। इसके साथ कंपनी ने इशारा किया है कि वह कम टैरिफ वाला दौर इंडस्ट्री में ज्यादा समय तक नहीं चलेगा।वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्टिन पीटर्स ने कहा कि महंगाई की दर हर साल 8 से 9 फीसदी है, जबकि पिछले काफी साल से देश में कॉल दरें निचले स्तर पर हैं। क्या आप इसे हमेशा कायम रख सकते हैं। ऐसा संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि अब निचली कॉल दरों को दौर समाप्त हो गया है और लागत के हिसाब से हम साल कॉल दरों में इजाफा होगा। पीटर्स ने कहा कि हर किसी की तरह दूरसंचार उद्योग को भी दाम बढ़ाने होंगे। वोडाफोन, एयरटेल तथा आइडिया सेल्युलर ने पिछले महीने अपनी 2जी मोबाइल इंटरनेट दरों में 25 से 30 फीसदी का इजाफा किया था।पीटर्स ने कहा कि आगे चलकर 2जी और 3जी डाटा दरें एक स्तर पर होंगी, जिससे 2जी मोबाइल इंटरनेट की दरें बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि जब हमने 3जी नेटवर्क की शुरआत की थी उस समय दरें 6-7 गुना अधिक थीं। अब ये 2जी डाटा दरों की तुलना में 1.5 से 1.6 गुना हैं। ऐसे में हम सिर्फ 3जी दरों को कम नहीं कर सकते, बल्कि 2जी दरें बढ़ाने की भी जरूरत होगी।
वोडाफोन की प्रतिद्वंद्वियों मसलन रिलायंस कम्युनिकेशंस तथा एयरसेल ने 3जी मोबाइल इंटरनेट की दरें घटा दी हैं जिससे उन्हें 2जी मोबाइल इंटरनेट दरों के समान किया जा सके। पीटर्स ने कहा कि उद्योग को नेटवर्क की दक्षता बढ़ानी होगी, जिससे बढ़ते दबाव को झेला जा सके।उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में सबसे सस्ती कॉल रेट भारत में ही हैं। इसके आसपास केवल एक ही देश है और वो है चीन। लेकिन चीन और भारत की स्थिति में बड़ा अंतर यह है कि चीन में केवल तीन ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स हैं और काफी फायदे में हैं। उन्होंने पिछले साल टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर में 55 अरब डॉलर का निवेश किया है और हमने 5 अरब डॉलर का निवेश किया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story