गुवाहाटीः लापता पवन हंस हेलिकॉप्टर का चला पता, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

X
By - haribhoomi.com |5 Aug 2015 12:00 AM IST
खराब मौसम और दुर्गम इलाके की वजह से सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचने में असमर्थ हैं।
विज्ञापन
गुवाहाटी. अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार सुबह लापता हुए सरकारी कंपनी पवन हंस के हेलिकॉप्टर का पता चल गया है। टीवी रिपोर्ट की माने तो हेलिकॉप्टर को घने जंगलों में देखा गया है। इसे ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
हालांकि, हेलिकॉप्टर के पायलट और इसमें सवार अन्य दो लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेलिकॉप्टर के साथ लापता हुए लोगों में एक आईएएस अफ्सर भी शामिल हैं, जिनका नाम कमलेश जोशी है। जोशी अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर हैं।
सैन्य सूत्रों ने मुख्य सचिव रमेश नेगी के हवाले से बताया कि तिरप में डोमली के समीप घने जंगलों में एक हेलीकॉप्टर जैसी चीज देखी गई है। हालांकि खराब मौसम और दुर्गम इलाके की वजह से सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचने में असमर्थ हैं।
कंपनी के सूत्रों ने बताया कि दाउफिन एन3 हेलीकॉप्टर ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे उड़ान भरी और फिर हवाई यातायात निंयंत्रक से उसका संपर्क टूट गया।
ये हुआ था
लापता हेलिकॉप्टर टि्वन इंजन वाला दाउफिन एन3 मॉडल है। इसका मंगलवार सुबह 11 बजे तिरप के देवमाली नाम की जगह पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कट गया था। इस इलाके में नगा उग्रवादियों की काफी तादाद है। सूत्रों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में सवार लोग असम के डिब्रूगढ़ से खोनसा जा रहे थे।
विज्ञापन
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS