उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.0 की तीव्रता

उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.0 की तीव्रता
X
उत्तराखंड में रविवार सुबह आए भूकंप के झटके महसूस किए गए। रि
देहरादून. उत्तराखंड में रविवार सुबह आए भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर 4.0 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र चमोली था। यही वजह रही कि चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों में भूकंप के झटके ज्यादा महसूस किए गए।
सुबह पांच बजकर 18 मिनट पर महसूस हुए भूकंप के चलते भयभीत लोग घरों से बाहर निकल आए। केदारनाथ भी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र अक्षांक्ष 30.1 डिग्री उत्तर और देशांतर 78.8 डिग्री पूर्व में चमोली जिले में 26 किमी की गहराई में था। उधर, राज्य आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र से मिली जानकारी अनुसार भूकंप से कहीं किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
दो दिनों से जारी लगातार बारिश ने उत्तराखंड के लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। कई स्थानों पर फंसे लोगों को निकालने का कार्य जारी है। सड़क मार्ग में बाधा होने के कारण रस्सी के सहारे लोगों को निकाला जा रहा है। बारिश और जहां-तहां लैंडस्लाइड के कारण लोग सुरक्षित स्थान पर आश्रय ले रहे हैं। गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते इन दिनों पहाड़ी इलाकों में हालात खराब है। कई जगह भूस्खलन के चलते तीर्थयात्री जहां-तहां रास्ते में फंसे हुए हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story