बदल लें अपनी विंडो, जल्द बंद होगा विंडो 7 सपोर्ट

बदल लें अपनी विंडो, जल्द बंद होगा विंडो 7 सपोर्ट
X
माइक्रोसॉफ्ट जल्द विंडो 7 की सेल बंद करने वाला है।
नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट जल्द विंडो 7 की सेल बंद करने वाला है, माइक्रोसॉफ्ट की ऑफि‍शि‍यल साइट में दिए गए एक नोटिस में साफ तौर पर यह कहा गया है कि जल्द विंडो 7 की सेल और इससे जुड़े उत्पादों को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए आप या तो अपने विंडो 7 को अपग्रेड कर लें या फिर नया विंडो 8 खरीदें। साइट में विंडो 7 को बंद करने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर, 2014 दी गई है।
माइक्रोसॉफ्ट ने इससे पहले 2010 में अपने पुराने ओएस की सर्विस बंद कर दी थी, कंपनी विंडो 7 की जगह अक्टूबर में विंडो 8 देना शुरु कर देगी। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट कंप्यूटर मैन्यूफैक्चरों से विंडो 7 वापस भी ले रही है। आंकड़ों के अनुसार करीब 46.6 पर्सनल कंप्यूटर ऐसे हैं जिनमें विंडो 7 पड़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओंर ऐसे कई कंज्यूमर है जिन्हें विंडो 8 का इंटरफेस पसंद नहीं साथ ही विंडो 7 के मुकाबले विंडो 8 को प्रयोग करना थोड़ा सा ट्रिकी है। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 8 के लिए 8.1 अपग्रेड निकाला था, उम्मीद की जा रही है अगले साल तक माइक्रोसॉफ्ट विंडो 8.2 अपग्रेड भी निकाल सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story