जनता परिवार के विलय में ज्यादा समय नहीं लगेगा:नीतीश

जनता परिवार के विलय में ज्यादा समय नहीं लगेगा:नीतीश
X
कुमार ने कहा, विलय पर विचार करने के लिए अगली बैठक की तारीख का फैसला जल्दी ही किया जाएगा जिसमें सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।

पटना.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पुराने जनता परिवार से अलग हुए समूहों के विलय पर अनिश्चितता का कोई बादल नहीं है और यह सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। कुमार ने यहां कौशल विकास पर एक सम्मेलन के बाद संवाददाताओं से कहा कि जनता परिवार के विलय के लिए गाड़ी पटरी पर चल रही है।

मेरी सरकार होती तो परीक्षार्थियों को किताब ले जाने की अनुमति दे देते:लालू

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि विलय में ज्यादा समय नहीं लगेगा। कुमार ने कहा, विलय पर विचार करने के लिए अगली बैठक की तारीख का फैसला जल्दी ही किया जाएगा जिसमें सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। कुमार ने हाल ही में दिल्ली में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, राजद प्रमुख लालू प्रसाद और इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात की थी। मुलायम सिंह यादव को जनता परिवार के विलय की खातिर तौरतरीके तय करने के लिए अधिकृत किया गया है।

मैट्रिक परीक्षा में प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, नकल में शामिल 1052 गिरफ्तार

विलय प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा रहे कुमार ने कहा, 27 मार्च को, मैंने, लालू प्रसाद, शरद यादव और मुलायम सिंह यादव ने विलय मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की। पुराने जनता परिवार से टूट कर बनी विभिन्न पार्टियों का बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले एकसाथ आना भाजपा को मजबूत चुनौती देने में महत्वपूर्ण कारक होगा। आम आदमी पार्टी में चल रही खींचतान के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने भरोसा जताया कि वे लोग आपस में ही चीजें सुलझा लेंगे।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, क्या बोले मुलायम सिंह यादव -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story